उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम मोदी भगवान का अवतार, देवी-देवताओं का विरोध करने वाले छोड़ें देश: साध्वी गीता प्रधान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 5:08 PM IST

गुरुवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान संभल (Sadhvi Geeta Pradhan in Sambhal) पहुंची. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान का अवतार हैं. देवी-देवताओं का विरोध करने वाले नेताओं को देश में रहने का अधिकार नहीं है.

Etv Bharat संभल में साध्वी गीता प्रधान  Sadhvi Geeta Pradhan in Sambhal  पीएम मोदी पर साध्वी गीता प्रधान  Sadhvi Geeta Pradhan on PM Modi  Geeta Pradhan on opposition leaders
Etv Bharat Sadhvi Geeta Pradhan in Sambhal

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान

संभल:गुरुवर को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग (Uttar Pradesh Scheduled Caste Tribe Commission) की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया. उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण करने के लिए पीएम मोदी भारत में आए हैं. वहीं उन्होंने सनातन धर्म एवं हिंदू देवी देवताओं पर बयानबाजी करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को भारत देश में रहने का अधिकार नहीं है.

यूपी एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने गुरुवार को संभल में कहा कि राम मंदिर सभी की आस्था का प्रतीक है. भगवान श्री राम एक समुदाय के नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के प्रति जो विश्वास जनता ने दिखाया है. सरकार ने जनता के लिए जो काम किए हैं, उसे देखते हुए जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी.

सनातन धर्म और भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह सनातन धर्म पर कटाक्ष कर रहे हैं. उन्होंने पहले मां लक्ष्मी को लेकर भी विवादित बयान दिया था. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देने चाहिए. साध्वी गीता प्रधान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हिंदू देवी देवताओं का विरोध करते हैं, ऐसे लोगों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है.

साध्वी गीता ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बिन पेंदी का लोटा बताया. उन्होंने गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते हुए कहा कि गरीबों का कल्याण करने के लिए ही भगवान के अवतार के रूप में मोदी जी भारत भूमि पर आए हैं. सपा नेता मनोज पांडे के बयान का समर्थन करते हुए साध्वी गीता ने कहा कि वास्तव में स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं. वह अपना विवेक खो बैठे हैं और बुद्धिहीन हो गए हैं.

साध्वी गीता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी के नेता उन्हीं के इशारे पर बयानबाजी करते हैं. अब उनके पास कुछ नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में उनकी इस यात्रा से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 2024 के चुनाव में भाजपा के साथ देश की जनता खड़ी है.

साध्वी गीता ने जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर कहा कि पश्चिमी यूपी के जाट समुदाय के लोग भाजपा के साथ हैं. भाजपा पूरी तरह से 2024 के चुनाव को लेकर सक्षम है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी दल की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि आरएलडी हो या फिर कोई भी दल हो. अगर वह भाजपा में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. उत्तराखंड में यूसीसी लागू किए जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का यह कदम सराहनीय है. पूरे देश में यह लागू होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details