उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Allahabad University: कैंपस में होली नहीं मनाने के आदेश को ABVP ने बताया तुगलकी फरमान, फैसला वापस नहीं लने पर आंदोलन की चेतावनी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 9:09 PM IST

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैम्पस (Allahabad Central University Campus) में होली न मानने के आदेश को छात्रों ने तुगलकी फरमान बताकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दी है कि आदेश वापस नहीं हुआ तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

Protest against decision not to celebrate Holi
होली नहीं मनाने के फैसले का विरोध

ACU में होली नहीं मनाने के आदेश पर हंगामा

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में होली नहीं मनाने का फरमान जारी किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है. जिसमें निर्देश दिया गया है कि युनिवर्सिटी कैम्पस में होली नहीं मनायी जाएगी. इसके साथ ही होली से जुड़े किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी न करने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करके कोई आयोजन करता है या होली मनाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले को लेकर एबीवीपी ने विश्वविद्यालय गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही फैसले को तुगलकी फरमान बताकर वापस लिए जाने की मांग की है.

कैंपस में होली न मनाने के आदेश का छात्रों ने किया विरोध:पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैम्पस में होली न मनाने को लेकर जारी किया गया आदेश विवादों में घिरता दिख रहा है. शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार का शोरगुल नहीं किया जाएगा. ना ही कोई होली से जुड़ा प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन करेगा. इसके साथ ही कैम्पस में होली खेलकर हुड़दंग नहीं करेगा. इस आदेश के जारी होने के बाद अगर कोई भी यूनिवर्सिटी कैंपस में होली खेलकर हुड़दंग करते हुए या सांस्कृतिक आयोजन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आदेश के पीछे विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं का हवाला:इस आदेश को जारी करने के पीछे विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह तर्क दिया गया है कि इन दिनों युनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में कैंपस में शोरगुल, हुड़दंग वाले किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर का कहना है कि कैम्पस में वार्षिक परीक्षाएं चल रही है. जिस कारण कैम्पस में होली खेलकर हुड़दंग न मचाने का आदेश जारी किया गया है. उनका कहना है कि संस्थान में पढ़ाई के लिए छात्र आते हैं इसलिए पहली प्राथमिकता पढ़ाई ही है. और परीक्षा होने की वजह से यह आदेश जारी किया गया है. जिन छात्रों को होली खेलना है वो कैम्पस के बाहर जाकर रंगों के त्यौहार को मनाएं.

एबीवीपी ने आदेश वापस न होने पर आंदोलन की दी चेतावानी:इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए एबीवीपी के छात्रों ने यूनियन हॉल गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. युनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर छात्रों ने होली न मनाने के तुगलकी फरमान को वापस लिए जाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि, ये आदेश वापस नहीं हुआ तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें :30 साल बाद अतीक के 'फरमान' के बिना होंगे चुनाव, कभी एक इशारे से तय होती थी जीत-हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details