उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में तूफानी बरसात, बिजली गिरने से महिला की मौत; अगले तीन दिन भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट - UP WEATHER NEWS

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 9:13 PM IST

यूपी के कई जिलों में शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव आया. झांसी, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. फतेहपुर में महिला की बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊः शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव आया. इसके चलते झांसी, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. फतेहपुर में महिला की बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी. मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 30 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

13 से लेकर 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं का कहर जारी रहेगा. तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना रहेगी. किसानों को बारिश और तेज हवा से नुकसान हो सकता है. शुक्रवार को कानपुर, गाजीपुर, सुलतानपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. वहीं मिर्जापुर में बारिश के दौरान बिजली की चपेट गिरने से एक महिला और बुजुर्ग की मौत हो गई.

इन जिलों में तेज आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी
अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, संभल, शामली एवं आस पास के क्षेत्र।

यहां बिजली गिरने की संभावना
आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किलोमीटर ऊपर ईरान के ऊपर स्थित है. इस वजह से उत्तर प्रदेश में 13 से लेकर 15 अप्रैल तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाएं चलने की संभावना है.

फसलों को खराब होने से बचाव के उपाय
कटी हुई फसलों के बण्डल बांधकर सुरक्षित स्थान पर रखें. सुरक्षित भण्डारण न कर पाने की स्थिति में खेत में ही ऊंचे स्थान पर पॉलिथीन शीट से ढक दें. फसलों से अत्यधिक वर्षा का पानी निकाल दें, यदि फसल 15 20 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त हो जाए तो किसानों को आसमान साफ होने पर यूरिया की टॉपड्रेसिंग करने की सलाह दी जाती है. यदि अधिकांश फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तो किसानों को सलाह दी जाती है कि वे खेत तैयार करें और जायद मूंग और सूरजमुखी की बुआई करें.

कटी हुई फसलों के बण्डल बांधकर सुरक्षित स्थान पर रखें. सुरक्षित भण्डारण न कर पाने की स्थिति में खेत में ही ऊंचे स्थान पर पॉलिथीन शीट से ढक दें. ओलावृष्टि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बागवानी एवं सब्जी की फसलों में उपलब्धता के आधार पर एंटी हेल नेट का उपयोग करें। परिपक्व फल की तोड़ाई करें.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन मे मौसम साफ रहा तेज धूप निकली वही दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने तथा तेज रफ्तार हवाओं ने दिन में पडी भीषण गर्मी से राहत प्रदान की अधिकतम तापमान मैं कल के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाज आई रहेगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है अधिकतम तापमान 40डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में आज व कल कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने तथा 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. 15 अप्रैल को भी हल्की बारिश हो सकती है. 16 अप्रैल से मौसम शुष्क रहेगा तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले- अब दंगाइयों को उल्टा लटकाकर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं, माफिया जेल में या जहन्नुम में

ये भी पढ़ेंः गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की दिक्कतें होंगी दूर, रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल

Last Updated :Apr 13, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details