उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भारत मां को डायन बोलने वाली सपा संस्कार विहीन पार्टी, मायावती दिन में देखती हैं सपनेः साध्वी निरंजन ज्योति - lok sabha election

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:13 PM IST

केंद्रीय मंत्री साध्वी ने सपा को बताया संस्कार विहीन पार्टी, बोलीं- जो राम को अय्याश और भारत मां को डायन बोल सकते हैं उनसे क्या उम्मीद.

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर: लोकसभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को फतेहपुर पहुंची. जहां उन्होंने कानपुर से भाजपा विधायक सुरेश मैथानी के साथ भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान किया.

साध्वी ने विपक्ष पर साधा निशानाःसाध्वी ने कहा कि अधिकतर जगह विपक्ष को चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. फतेहपुर में भी विपक्ष को प्रत्याशी नहीं मिला है, जिसके कारण विपक्ष यहां से अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के लिए काम किया है और आगे भी करेगी, जनता का भरोसा जीता है. वहीं, विपक्ष ने जनता का भरोसा तोड़ा है.

इन लोगों से कोई उम्मीद नहींं
वहीं, साध्वी निरंजन ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के भाजपा प्रत्याशी को भेड़िए कहने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. कहा कि जो गंगा मां को चुड़ैल, भारत मां को डायन और राम को अय्याश बोल सकते है. इन लोगों से कोई उम्मीद नहींं की जा सकती.

मायावती दिन में देखती हैं सपनेःसपा सांसद टी एस हसन के द्वारा यूसीसी कानून को नहीं फॉलो करने और मुस्लिम सिर्फ शरीयत और कुरआन को ही मानेंगे के बयान पर कहा कि देश में संविधान से बढ़कर कुछ नहीं है. ऐसे बयान से चाहे, जितना कोशिश कर लें, जनता भड़कने वाली नहीं है. वहीं, पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने वाले बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर साध्वी ने चुटकुले अंदाज में कहा कि मायावती दिन में भी सपने देख लेती हैं.

यह भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय बिगड़े बोल, कहा- नंद वंश का नाश करने आया हूं मैं - Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : आकाश आनंद ने कहा- BJP को राम मंदिर बनाने का क्रेडिट लेना है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है मंदिर - LOK SABHA ELECTION



ABOUT THE AUTHOR

...view details