ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय बिगड़े बोल, कहा- नंद वंश का नाश करने आया हूं मैं - Lok Sabha Election

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:08 PM IST

गाजीपुर से लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ ने कहा कि नंद वंश का नाश करने आया हूं मैं, जनता हूं नंद वंश का नाश कैसे होता है.

्््
्््

BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय

गाजीपुर: गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय शनिवार को जिले के बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा को धन्यवाद देता हूं. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा. सपा का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वह नंद वंश का नाश कैसे होता है, यह वह जानते हैं. उन्होंने खुद को चाणक्य का शिष्य बताया.

राय के खुद को चाणक्य का शिष्य बताया

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी एक सामान्य कार्यकर्ता को टिकट दिया है. इस निर्णय से सभी कार्यकर्ता प्रसन्न हैं. आरएसएस से जुड़कर काम करने का मुझे लंबा तजुर्बा रहा है. इस दौरान मैं लगभग सभी गांवों में संगठन के कामकाज को लेकर जाता रहा हूं. राय ने दावा किया कि गाजीपुर के सभी गांवों में वह मोटरसाइकिल जाते थे. नंद वंश का नाश कैसे होता है उन्हें, इसकी जानकारी है. राय के खुद को चाणक्य का शिष्य बताया.

वर्तमान में क्या है? ये देखने की जरूरत है

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चुनाव में विपक्षी को वॉक ओवर देने जैसा लग रहा होगा. जिले में पिछले चुनाव का उदाहरण दिया जा रहा है. मनोज सिन्हा पिछले चुनाव में 1 लाख 48 हजार अधिक वोट पाये थे. बीजेपी यूपी में यहां 65 सीट जीतकर आई थी. वर्तमान में क्या है? ये देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह आज तक एक ही चुनाव लड़े है, वह है क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष का, जो उन्होंने निर्विरोध जीता था.

यह भी पढ़ें: गाजीपुर से पारसनाथ राय को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, सपा से अफजाल अंसारी हैं उम्मीदवार, झांसी व प्रयागराज संसदीय सीट से ये नाम घोषित - BJP Made Parasnath Rai

यह भी पढ़ें: BJP का मिशन 'गाजी'; माफिया अफजाल के सामने उतारा नया चेहरा, क्या मनोज सिन्हा का रिकॉर्ड दोहराएंगे संघ के पारस - Ghazipur Lok Sabh Seat


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.