बिहार

bihar

'बेनकाब हुआ केजरीवाल का चेहरा', गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज सिंह- 'दिल्ली की जनता को दिया धोखा' - Giriraj Singh On Arvind Kejriwal

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 1:00 PM IST

Giriraj Singh On Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उनपर हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'कानून से देश चलता है और सत्ता के शीर्ष पर बैठे केजरीवाल कानून को धत्ता बताते रहे. ये खुद संवैधानिक संस्था के उच्च पद पर बैठे हैं. अन्ना हजारे का नकाब पहने हुए थे लेकिन अब इनका चेहरा बेनकाब हो गया है.'

'बेनकाब हुआ केजरीवाल का चेहरा', गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज सिंह- 'दिल्ली की जनता को दिया धोखा'
'बेनकाब हुआ केजरीवाल का चेहरा', गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज सिंह- 'दिल्ली की जनता को दिया धोखा'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

बेगूसराय:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालको केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम भारी फोर्स के साथ अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और तलाशी और पूछताछ के बाद सीएम को अरेस्ट कर लिया गया. इस कार्रवाई को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिल्कुल सही करार दिया है.

'इनके चेहरे बेनकाब हो गए'- गिरिराज सिंह:गिरिराज सिंह ने कहा कि 'कानून से देश चलता है और सत्ता के शीर्ष पर बैठे केजरीवाल कानून को धत्ता बताते रहे, जबकि ये खुद संवैधानिक संस्था के उच्च पद पर बैठे हैं. अगर ये सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा? इनको 10 समन दिया गया था, इसके बावजूद वो (अरविंद केजरीवाल) हाईकोर्ट चले गए. हाईकोर्ट ने इन्हें बरी नहीं किया. इससे साफ जाहिर होता है कि इनके चेहरे बेनकाब होने लगे हैं.

"अभी तक अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे का नकाब पहने हुए थे लेकिन अब इनका चेहरा बेनकाब हो गया है. अन्ना हजारे के आंदोलन के चेहरे को केजरीवाल ने तार-तार कर दिया है. जिस जनता ने इनको समर्थन दिया, विश्वास किया, उस जनता के साथ भी अरविंद केजरीवाल ने धोखा किया."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

पद पर रहते किसी सीएम की पहली बार गिरफ्तारी: बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल के सरकारी आवास पर करीब 4 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया गया और उसके बाद देर रात ईडी की टीम उन्हें अपने साथ अपने दफ्तर ले गई. शराब घोटाला केस में ईडी द्वारा यह 16वीं गिरफ्तारी है. पद पर रहने के दौरान किसी सीएम की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है.

इसे भी पढ़ें-

'हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार.. इनका जाना एकदम तय', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लालू यादव - ED Arrested to Arvind Kejariwal

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी! - Rahul to meet Kejriwals family

ABOUT THE AUTHOR

...view details