हरियाणा

haryana

हरियाणा के CM और BJP प्रभारी ने की अंतरिम बजट की तारीफ, देश के विकास के लिए बताया बेहतरीन बजट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:33 PM IST

Union Budget 2024 Reaction : देश का अंतरिम बजट आने के साथ अब इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया है जो सराहनीय कदम है. वहीं हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पेश किए गए अंतरिम बजट को बेहतरीन बजट बताते हुए कहा कि ये समृद्धिशाली और स्थाई सरकार का परिचायक है.

Etv Bharat
हरियाणा के सीएम और बीजेपी प्रभारी ने की अंतरिम बजट की तारीफ

चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव से पहले देश का अंतरिम बजट आ चुका है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया और सैलरीड क्लास को राहत नहीं मिली है. वहीं केंद्र सरकार ने इस बार बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा ज़ोर दिया है. पीएम मोदी ने इसे देश के निर्माण का बजट बताया है. बजट पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. बीजेपी के नेता पेश किए गए बजट को बेहतरीन बजट बता रहे हैं और वित्त मंत्री का आभार जता रहे हैं.

लखपति दीदी योजना को बढ़ावा :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने खास तौर पर लखपति दीदी योजना का जिक्र किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर की गई पोस्ट में लिखा कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर हों और भारत की उन्नति में मजबूत भागीदार बनें इसके लिए बीजेपी सरकार ने मातृशक्ति के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं. हरियाणा सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि हमने भी सेल्फ हेल्प ग्रुप सहित विभिन्न योजनाओं के जरिए माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सदैव प्रोत्साहित किया है. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘लखपति दीदी योजना’ को और भी बढ़ावा दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो फैसला लिया है, वो बेहद सराहनीय है.

क्या है लखपति दीदी योजना ? : आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में लखपति दीदी योजना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी है जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब सरकार का टार्गेट 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि लखपति दीदी योजना क्या है ?. आपको बता दें कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है जिसमें एक लखपति दीदी योजना भी है. महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के साथ-साथ उन्हें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम देने और उन्हें कमाई करने के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया था. इस योजना के जरिए महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए भी दिशा दिखाई जाती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है कि तो स्वयं सहायता समूह से जुड़कर इस योजना का फायदा उठा सकती हैं. इसकी ज्यादा जानकारी आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र के जरिये भी मिल जाएगी.

25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला गया :वहीं अंतरिम बजट पर बोलते हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब का भी बयान आया है. उन्होंने इसे बेहतरीन बजट बताया है. साथ ही कहा है कि जो बजट पेश किया गया है, वो समृद्धिशाली और स्थाई सरकार का परिचायक है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसके लिए वो वित्त मंत्री को बधाई देते है. स्टार्टअप के लिए सस्ता लोन देना नए भारत की पहचान को दर्शाता है. कोरोना काल होते हुए भी जिस तरह से 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है, वो भी मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. साथ ही किसी भी क्षेत्र में टैक्स को नहीं बढ़ाया गया है, ये भी समर्थ और समृद्ध सरकार की पहचान है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ बन चुके हैं और इस टार्गेट को 2 करोड़ और बढ़ा देना, गांव के लोगों को सड़क देना, बिजली देना, अनाज देना, ये एक बहुत बड़ा काम है और इसके नतीजे भी देखने को मिल रहा है. बजट से महिला सशक्तिकरण भी देखने को मिला है. गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए ये बजट है और इसके लिए प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बहुत-बहुत बधाई.

कहीं खुशी, कहीं गम :वहीं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अंतरिम बजट पर बोलते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने बहुत बेहतरीन बजट पेश किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है. ड्रोन से फसलों के छिड़काव के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुपों को ड्रोन दिए जाने की बात कही गई है. किसानों का कल्याण करने वाला बजट है. वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि बजट में सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, बुजुर्गों और व्यापारियों के लिए कुछ नहीं है

विधानसभा अध्यक्ष ने की तारीफ, AAP ने पूछे सवाल

रेल मंत्री ने डीआरएम से की बात :इधर बजट के पेश होने के बाद रेल मंत्री ने VC के जरिए सभी मंडलों के DRM से बात की ओर रेलवे को बजट में क्या कुछ मिला, इसके बारे में उन्हें जानकारी दी. अंबाला रेलवे मंडल DRM ने स्टेट वाइज़ मिलने वाले बजट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिमाचल में चार अमृत भारत स्टेशन पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में 40 हजार कोचों को वंदे भारत कोचों में कन्वर्ट किया गया है.

रेल मंत्री ने डीआरएम से की बात

ये भी पढ़ें :इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानें क्या है अंतरिम बजट 2024 की मुख्य बातें

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details