हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में तालाब में डूबने से तीन प्रवासी बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Una 3 children drowned in Pond

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 10:03 PM IST

Una Three Boys Drowned In Pond: ऊना के रायपुर सहोड़ा में तालाब में नहाने गए तीन प्रवासी बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ये तीनों बच्चे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
ऊना में तालाब में डूबने से तीन प्रवासी बच्चों की मौत

ऊना:हिमाचल केजिला ऊना के रायपुर सहोड़ा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को तालाब से निकाला और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जिसमें से दो बच्चों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ये तीनों बच्चे उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जिला ऊना के पुलिस थाना मेहतपुर के तहत रायपुर सहोड़ा में तीन प्रवासी बच्चों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान पंकज, मुकेश और सोनू के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी थे. मृतकों में दो बच्चे 11 साल और एक बच्चा 8 साल का था.

ऊना में तालाब में डूबने से तीन प्रवासी बच्चों की मौत

जानकारी के मुताबिक रायपुर सहोड़ा में प्रवासी मजदूरों के बच्चे एक भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद तालाब के पास पहुंच गए. चार में से तीन बच्चे नहाने के लिए जैसे ही तालाब में उतरे. इसी दौरान तीनों बच्चे डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख बाहर खड़े उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ दूरी पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तालाब में कूदकर तीनों बच्चों को निकाला. इनमें से पंकज (8 वर्ष) और मुकेश (11 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि सोनू को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान सोनू की भी मौत हो गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मैहतपुर मनोज कौंडल टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड, एक की मौत, 7 घायल, कई दुकानों में लगी आग, अनुराग ठाकुर ने लिया जायजा

Last Updated : Apr 7, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details