मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उमरिया में एएसआई ने बचाई युवक की जान, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया पुरस्कृत - ASI saved life young man

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:40 PM IST

उमरिया में एक एएसआई की तत्परता से जान देने की कोशिश कर रहे एक युवक की जान बच गई. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और अब वह स्वस्थ बताया जा रहा है. कहते हैं कि जाखो राखे साईंया तो मार सके ना कोई.

ASI SAVED LIFE YOUNG MAN
उमरिया में एएसआई विनोद सिंह ने बचाई युवक की जान

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया पुरस्कृत

उमरिया। कहते हैं कि कभी-कभी ऐसे चमत्कार होते हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल है. सुना होगा कि यदि किसी की जान बचाना हो तो खुद भगवान पहुंच जाते हैं. उमरिया के एक युवक के लिए एक एएसआई मानो भगवान बनकर पहुंचा और उसकी जान बचा ली. उसे अस्पताल लाया गया और अब वह स्वस्थ है.

100 डायल पर मिली सुसाइड की सूचना

उमरिया जिले की थाना कोतवाली पुलिस को 22 मार्च की रात करीब 1.15 बजे डायल 100 पर एक फोन आता है. इसमें एक युवक अपना नाम बताता है और सूचना देता है कि वह घघरी गांव का रहने वाला है और खुदकुशी करने जा रहा है. इस सूचना के बाद थाना कोतवाली में डायल 100 की ड्यूटी पर उपस्थित एएसआई विनोद सिंह अपनी टीम के साथ बताए गए पते घघरी गांव के लिए तत्काल रवाना हो जाते हैं. घघरी गांव में पाली रोड पहुंचकर कॉलर से संपर्क किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. पुलिस वालों ने बगैर देर किए उस युवक को अंधेरे में आसपास तलाशा. कड़ी मशक्कत के बाद वह मरणासन्न स्थिति में मिला. युवक उसे लेकर फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंची और उसे भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि यदि पुलिस को कुछ पलों की भी देर हो जाती तो युवक की जान निकल जाती लेकिन युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें:

इंसानियत जिंदा है! साथी सब इंस्पेक्टर की हुई मौत तो बैचमेटों ने जुटाए 9 लाख रुपये, आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को सौंपे

Sitapur News: जीवन लीला समाप्त कर रही महिला की पुलिस ने बचाई जान

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने एएसआई विनोद सिंह को किया पुरस्कृत

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया पुरस्कृत

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जिले भर में सराहना हो रही है. शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने एएसआई विनोद सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें 1500 रुपये के नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है. उन्होंने लिखा कि यह कार्य कर्तव्‍यनिष्‍ठा एवं बहादुरी का प्रतीक है, जिसके लिए एएसआई विनोद सिंह, जिला उमरिया को रुपये 1500 रुपये के नगद इनाम से पुरस्‍कृत किया जाता है. पुलिस अधीक्षक उमरिया को उनके कुशल नेतृत्‍व के लिए भी प्रशस्ति पत्र दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details