राजस्थान

rajasthan

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - Vehicle theft gang busted

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 7:47 PM IST

उदयपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी और तीन बाइक बरामद की है.

Vehicle theft gang busted
Vehicle theft gang busted

उदयपुर.पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन आरिपियों ने कुछ दिन पहले एख स्कूटी चोरी की थी, जिसकी जांच करते हुए पुलिस इन बदमाशों तक पहुंची.पुलिस नेआरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी सहित तीन अन्य बाइक बरामद की हैं. हाथीपोल थाना अधिकारी ने बताया कि 13 मार्च को प्रदीप पटेल ने पुलिस में स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि वह स्कूटी को लेकर बाजार गया था. उसने स्कूटी को रोड साइड पार्किंग में खड़ी की और वापस आकर देखा, तो उसकी स्कूटी वहां से गायब थी. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी.

शहर में आए दिन दोपहिया वाहनों की चोरी होने की बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने वाहन चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी संसाधनों और मुखबिर से वारदात में संदिग्ध ऑटो एवं आरोपियों का पता लगाया. संदिग्ध ऑटो की तलाश कर दो दिन पहले ऑटो एवं तीन आरोपियों को पुलिस ने डिटेन किया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने स्कूटी चोरी की वारदात को कबूला.

इसे भी पढ़ें-वाहन चोरों पर एक्शन, 34 आरोपी गिरफ्तार, 67 बाइक बरामद

पहाड़ियों में छुपा कर रखे थे चोरी के वाहन : थानाधिकारी ने बताया कि चोरी की गई स्कूटी को आरोपी ऑटो में डाल कर ले गए और सवीना थाना सर्कल के बिलिया की पहाड़ियों में छुपा कर रख दी थी. तीनों आरोपियों की निशादेही पर स्कूटी को बरामद कर लिया गया है. साथ ही बरामदगी के दौरान आरोपियों से चोरी की गई कुल तीन अन्य बाइक भी बरामद हुई हैं. गिरफ्तार अभियुक्त विशाल (24), हरीश (23) और पंकज (21) को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details