लातेहार: नक्सली संगठन जेजेएमपी के दो बड़े नक्सलियों ने शुक्रवार को लातेहार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में जोनल कमांडर मनोहर परहिया और एरिया कमांडर दीपक भुइयां उर्फ कुंदन जी शामिल हैं. जोनल कमांडर मनोहर पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
दरअसल, मनोहर परहिया पिछले कई सालों से नक्सली संगठन जेजेएमपी में सक्रिय था. इस पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. इसी बीच संगठन को कमजोर पड़ता देख और अपने परिवार के दबाव में जोनल कमांडर मनोहर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की योजना बनाई. मनोहर ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क किया. अधिकारियों ने मनोहर को सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी पूरी जानकारी दी.
बुके देकर नक्सलियों का किया गया स्वागत
आत्मसमर्पण नीति की जानकारी मिलने के बाद मनोहर ने अपने एक अन्य साथी एरिया कमांडर कुंदन से संपर्क किया. इसके बाद शुक्रवार को दोनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आईजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ डीआईजी पंकज कुमार, लातेहार एसपी अंजनी अंजन, सीआरपीएफ कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, सीआरपीएफ कमांडेंट आरएस मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मनोहर को इनाम राशि का चेक भी दिया गया. जोनल कमांडर मनोहर लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि कुंदन पलामू के पांकी का रहने वाला है.
मुख्यधारा में लौटें नक्सली, पुलिस करेगी हरसंभव मदद