झारखंड

jharkhand

तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से भाई-बहन की मौत, मां भी हुई घायल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 10:43 PM IST

Children died in Road Accident. लोहरदगा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से भाई-बहन की मौत हो गयी. वहीं दोनों बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है. घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की है.

Children died in Road Accident
Children died in Road Accident

लोहरदगा: जिले में तेज रफ्तार ने दो मासूमों की जान ले ली. तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से दो मासूम बच्चों की वाहन के नीचे दबकर मौत हो गई. इस घटना में दो महिलाएं भी घायल हो गईं. दोनों मासूम सगे भाई-बहन थे. वहीं घायलों में उनकी मां भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.

घर के बाहर हुई घटना: जानकारी के मुताबिक, जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कोराम्बे गांव में घर के बाहर ही पिकअप वाहन के नीचे दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. पिकअप वाहन गुमला जिले के सिसई से लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कांड्रा की ओर आ रहा था. तभी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कोरांबे गांव निवासी दशरथ उरांव के घर के बाहर पलट गया.

दशरथ उरांव की पत्नी दीप्ति उरांव और वीरेन्द्र उरांव की पत्नी फूलो देवी भी घर के बाहर बैठी थीं. दशरथ उरांव का 7 वर्षीय पुत्र शक्ति उरांव और 9 वर्षीय पुत्री आशिका कुमारी ट्यूशन से घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों घर के बाहर पहुंचे. पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे शक्ति उरांव और आशिका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. दीप्ति उरांव और फूलो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

चालक मौके से फरार : घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. घायल महिलाओं को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें:पलामू में सड़क दुर्घटनाः पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

यह भी पढ़ें:देवघर में टेलर और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर, दो मजदूर की मौत, 10 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details