ETV Bharat / state

पलामू में सड़क दुर्घटनाः पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 6:47 AM IST

Road accident in Palamu youth died after hit by pickup van
पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत

Youth died in road accident in Palamu. पलामू में सड़क दुर्घटना हुई है. छतरपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन की बाइक से टक्कर होने से हुए हादसे में युवक की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पलामूः शुक्रवार देर रात जिले में सड़क हादसा हुआ है. एक अज्ञात पिकअप सवारी गाड़ी ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इस सड़क दुर्घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के सड़मा गांव के बैंसाखाड़ टोला निवासी महेंद्र उरांव के पुत्र मोहन उरांव (20 वर्ष) बताया गया है.

पलामू में सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों ने बताया कि यह घटना एनएच 98 फोरलेन चौखड़ा मोड़ के पास हुई है. जहां एक अज्ञात पिकअप वैन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादस में घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. बताया जा रहा कि बाइक को तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी द्वारा टक्कर मारने से ये हादसा हुआ है. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें सवार मोहन उरांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची छतरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

पलामू में रोड एक्सीडेंट को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन बेकाबू तेज रफ्तार से चलने वाली वाहन चालकों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है, जिससे आए दिन सड़क हादसे में दर्जनों लोगों को जान जा सकती है. वही नगर पंचायत के समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने छतरपुर प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का और छोटी बड़ी वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसों में जख्मी लोगों को नहीं मिल पाती है मदद, घायलों को मदद करने पर सरकार देगी इनाम, गुड सेमेरिटन बोल कर पुकारेगी सरकार

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाः बस और स्कूल वैन की टक्कर, ड्राइवर की मौत और कई बच्चे घायल

इसे भी पढ़ें- रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर के पास युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.