दिल्ली

delhi

चुनाव के बीच मोहल्ला क्लीनिक में दवाओं की कमी को लेकर सामने आया सच, लोगों ने कही ये बात - mohalla clinics in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 12:05 PM IST

Mohalla Clinics in Delhi: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को लेकर यह बात कई दिनों से सामने आ रही है कि यहां दवाओं की कमी चल रही है. इसे देखते हुए ईटीवी भारत ने पड़ताल की, जिसमें इसका सच सामने आया. आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा...

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक (फाइल फोटो)

मोहल्ला क्लीनिक में दवाओं की कमी का सच (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल गए हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. इतने अधिक समय तक मुख्यमंत्री के जेल में रहने से विभागों के कामकाज पर भी असर दिखने लगा है. दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें, तो इसमें मोहल्ला क्लीनिक को एक अहम कड़ी माना जाता है, जिसके जरिए लोगों को अपने घर के नजदीक ही कई बीमारी का इलाज मिल जाता है. लेकिन मौजूदा समय में मोहल्ला क्लीनिकों में होने वाले टेस्ट और कुछ दवाइयों की कमी की बात सामने आ रही है.

इस दौरान अपने बेटे के इलाज के लिए आई शशि ने बताया कि उनके बेटे को दर्द, उल्टी और चक्कर आने समस्याएं थी. डॉक्टर ने उसे सिरदर्द और उल्टी की दवा दी, हालांकि ओआरएस घोल के बताया कि वह खत्म हो गई है. वहीं लूज मोशन और पेट दर्द से परेशान होकर मोहल्ला क्लीनिक में दिखाने आए सूर्यकांत सिंह ने बताया कि उन्होंने बाहर से कई बार दवाई ली, लेकिन आराम न मिलने पर वे मोहल्ला क्लीनिक आए. डॉक्टर ने पेट दर्द, उल्टी और एसिडिटी की दवाई दे दी, लेकिन बताया कि ओआरएस उपलब्ध नहीं है.

उनके अलावा मोहल्ला क्लीनिक के नजदीक रहने वाले अशोक शर्मा ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक की योजना तो ठीक है. लेकिन, मोहल्ला क्लीनिक के बाहर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं. यह काम निगम का है और उन्हें इस तरफ ध्यान देना चाहिए. वहीं एचएस कौशिक ने बताया कि उन्हें अस्थमा की दिक्कत है, लेकिन डॉक्टर ने ठीक से जांच भी नहीं की और दूर बैठकर बातचीत की. मैं दूसरी बार मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आया था, लेकिन यहां इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती होती है.

यह भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा

वहीं अन्य लोगों ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक में अधिकतर दवाएं मिल जाती हैं. हालांकि डॉक्टर टेस्ट्स बाहर कराने के लिए बोलते हैं. इस बारे में मोहल्ला क्लीनिक की नोडल अधिकारी डॉक्टर शैली कामरा से बात करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की. हालांकि उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. बता दें कि दिल्ली में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं. इनका संचालन दिल्ली सरकार के द्वारा किया जाता है. वहीं 2022 में घोषणा की थी कि मोहल्ला क्लीनिकों में 450 तरह के टेस्ट फ्री कराए जाएंगे, लेकिन मौजूदा समय में मोहल्ला क्लीनिक में पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ें-11 मई को लगने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत, जानिए- दिल्ली में कैसे होगा आपकी गाड़ियों के चालान का निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details