राजस्थान

rajasthan

राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, डीजीपी ने कहा-आमजन से संवाद बनाकर रखें - rajasthan police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 5:16 PM IST

राजस्थान पुलिस का 75वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. इस मौके पर पुलिस महा​निदेशक यू आर साहू ने कहा कि पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपना व्यवहार इस तरह रखें कि आम जन भी आसानी से अपनी बात पुलिस को कह सकें. इसके लिए पुलिस को आमजन से संवाद बनाए रखना होगा.

Tribute paid to martyrs on the foundation day of Rajasthan Police in jaipur
राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, डीजीपी ने कहा-आमजन से संवाद बनाकर रखें पुलिस

जयपुर. राजस्थान पुलिस का 75 वर्ष का सफर पूरा हो गया. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. राजस्थान पुलिस की स्थापना 16 अप्रैल 1949 को हुई थी. राजस्थान पुलिस की स्थापना दिवस पर पुलिस मुख्यालय में औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. चुनाव आचार संहिता की वजह से बड़े आयोजन नहीं हुए.डीजीपी यूआर साहू ने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को पुलिस स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. डीजीपी ने राजस्थान पुलिस के 75 वर्षों की गौरव में यात्रा में पुलिस बल के योगदान को सराहा.

डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस ने अपनी 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा में प्रदेश में कानून- व्यवस्था, शांति, आपसी प्रेम और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है. राजस्थान पुलिस को इस मुकाम तक पहुंचाने में एक से बढ़कर एक जांबाज अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही है. इसके लिए मौजूदा पुलिस फोर्स के साथ ही सभी पूर्व पुलिस अधिकारी और सेवानिवृत पुलिसकर्मी अभिवादन और प्रशंसा के पात्र हैं.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर सेमिनार: भविष्य में बढ़ सकता है साइबर क्राइम, डिजीटल तकनीक में पारंगत होना जरूरी

शहीदों को श्रद्धांजलि: लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के तहत प्रदेश में औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. डीजीपी ने राजस्थान पुलिस के अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें पूरे पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. डीजीपी ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य के पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनसेवा की मिसाल कायम की है.

पुलिस आमजन से सम्पर्क बनाए रखें: डीजीपी ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि आज प्रदेश के पुलिस बेड़े में करीब 1 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी है. ये आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' के ध्येय वाक्य को जेहन में रखकर तत्परता से कार्य कर रहे हैं. पुलिस को अपना व्यवहार इस प्रकार रखना चाहिए कि आम नागरिक पुलिस से किसी भी प्रकार की सहायता या मदद की आवश्यकता होने पर निःसंकोच थानों, पुलिस चौकियों या उच्चस्थ पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों में सम्पर्क कर सके.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Police Foundation Day 2023: सीएम ने ली परेड की सलामी, कहा- कोरोना में पुलिस ने बेहतर किया काम

सजगता और सर्तकता से करें दायित्व निर्वहन: डीजीपी ने कहा कि 16 अप्रैल 1949 में राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की स्थापना हुई थी. डीजीपी ने आह्वान किया कि राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के खास मौके पर प्रदेश पुलिस बल के जवान और अधिकारी, इस बात का संकल्प लें कि वे आने वाले समय में अधिक सजगता और सर्तकता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. वहीं जनमानस में पुलिस की विश्वसनीयता और कर्तव्यपरायणता की पहचान को और मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. 16 अप्रैल 1949 का दिन राजस्थान पुलिस के लिए ऐतिहासिक माना जाता है. इस दिन सभी पूर्व रियासतों के पुलिस बलों ने एक साथ आकर राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी. राजस्थान राज्य के गठन के बाद तत्कालीन राज्य प्रमुख की ओर से राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश के जरिए राजस्थान पुलिस का एकीकरण किया गया था. उस दिन से राजस्थान पुलिस अस्तित्व में आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details