उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में इंस्पेक्टर, दारोगा और चौकी प्रभारियों को किया गया इधर-उधर, जानिए किसके कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 3, 2024, 8:54 AM IST

Sub Inspector Transfer आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई पुलिस सब इंस्पेक्टर, थाना और चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण किया है.नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्थानांतरित अधिकारियों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

nainital
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा

हल्द्वानी: नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जनपद के 40 पुलिस सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. जिसमें कई थाना और चौकी प्रभारी भी शामिल हैं. बताया जा रहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और काफी दिनों से एक ही थाना चौकियों में जमे पुलिसकर्मियों को स्थानांतरण किया गया है.

गौर हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने उन सभी अधिकारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं, जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं. चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं जो अधिकारियों तीस साल पूरा करने के बाद भी ट्रांसफर नहीं किया गया है, उन्हें उसी संसदीय क्षेत्र के किसी अन्य जिले में तैनात नहीं किया जाए. इसी क्रम में नैनीताल नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कई पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया है.
पढ़ें-पुलिस उपाधीक्षकों को लेकर किया गया ये बदलाव, अनुकंपा के आधार पर हुआ संशोधन

सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रभारी ANTF( एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स) बनाया है. उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एफएफयू, मनोज कुमार यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साइबर सेल हल्द्वानी, प्रमोद पाठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
उप निरीक्षक संजीत राठौर वरिष्ठ उप निरीक्षक कार्यालय से प्रभारी एसओजी, सब इंस्पेक्टर सुशील चंद्र जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर स्थानांतरित किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में शुरू हुए ताबड़तोड़ तबादले, 9 पीसीएस और 10 पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

  • अनीस अहमद प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट
  • दिलीप कुमार प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़
  • धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना
  • प्रेमराम विश्वकर्मा एफएफयू से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली
  • त्रिवेणी प्रसाद जोशी फोरेन्सिक सेल से चुनाव कार्यालय
  • सादिक हुसैन पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा
  • नीरज चौहान पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट
  • देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव
  • तारा सिंह राणा थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई
  • जोगा सिंह प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर
  • दीपक बिष्ट प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर
  • सोमेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता
  • गौरव जोशी प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
  • मनोज सिंह अधिकारी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़
  • सुनील गोस्वामी पुलिस लाइन से थाना मुखानी
  • भूपेन्द्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली
  • विजय कुमार प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली
  • विजय कुमार प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी
  • महिला सब इंस्पेक्टर रजनी आर्या थाना बेतालघाट से थाना मुखानी
  • बलवंत काम्बोज प्रभारी ANTF से प्रभारी चौकी ढैला
  • मनोज कोठारी एसआईएस से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना हल्द्वानी
  • महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू
  • महिला उप निरीक्षक बबीता थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी
  • महिला उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट,
  • महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी पुलिस लाईन से थाना रामनगर
  • महिला सब इंस्पेक्टर दीपा जोशी पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल
  • महिला सब इंस्पेक्टर मीनू गौतम पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम
  • महिला सब इंस्पेक्टर भावना बिष्ट पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी,भेजा गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details