दिल्ली

delhi

सोशल मीडिया पर रीच बढ़ाने के चक्कर में बीच सड़क पर बनाने लगा अपहरण का रील, तीन युवक गिरफ्तार - Reels Video in Noida

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 8:39 PM IST

सेक्टर-18 में तीन युवकों के द्वारा बीच सड़क पर अपहरण की रील्स का वीडियो शूट कर रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही सेक्टर-20 पुलिस ने तीनों युवकों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई.

बीच रोड में अपहरण की रील्स बनाते हुए युवक
बीच रोड में अपहरण की रील्स बनाते हुए युवक (ETV BHARAT)

नोएडा : सोशल मीडिया पर छाने का खुमार लोगों में ऐसा चढ़ा है कि इसकी कोई लिमिट नहीं है. आए दिन कभी स्टंट तो कभी बीच सड़क पर डांस और अश्लील हरकते करते वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सेक्टर-18 में देखने को मिला है. जहां तीन युवक बीच सड़क पर अपहरण की रील्स का वीडियो शूट कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही सेक्टर-20 पुलिस ने तीनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग के तहत कार्रवाई की.

युवकों से लिखित में लिया गया है कि आगे से वह ऐसा नहीं करेंगे, इस आधार पर उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इन युवकों की पहचान अजीत निवासी सर्फाबाद, दीपक निवासी बरौला, अभिषेक निवासी बरौला के रूप में हुई है. दरअसल, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया और इसे यह लिखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कि नोएडा की व्यस्त मार्केट से एक युवक का अपहरण हो गया है. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई. जांच में पता चला कि मार्केट से किसी युवक का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि रील्स बनाने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे. युवक रविवार को कार लेकर इंस्टाग्राम पर किडनैपिंग थीम पर रील्स बनाने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :श्मशान घाट में कुत्ते का अंतिम संस्कार करने पर हंगामा, जानिए- क्या हुआ एक्शन

इस दौरान अपने ही दोस्त को पकड़ कर खींच रहे थे. थाना प्रभारी सेक्टर-20 के एक अधिकारी ने बताया कि शांतिभंग की धाराओं में तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर सोमवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया. पूछताछ के दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि युवकों के सोशल मीडिया पर सैकड़ों सब्सक्राइबर हैं. वे भजन सहित अन्य थीम पर रील्स बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी कार का वीडियो वायरल, यूजर ने ड्राइवर और मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details