बिहार

bihar

सारण में तीन नए थाने का उद्घाटन, अपराध कंट्रोल करने में मिलेगी सहूलियत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 8:50 PM IST

Three New Police Stations In Saran: सारण में तीन ओपी को थाना बनाए गये हैं जिसका उद्घाटन रविवार को एसपी और डीएसपी ने किया. इससे अपराध कंट्रोल करने में सहूलियत होगी. इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी और बेहतर पुलिसिंग का लाभ ले सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में थाना उद्घाटन
सारण में थाना उद्घाटन

छपरा: बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था की स्थिति को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से बिहार के छपरा में अब तीन ओपी थाना पूर्ण रूप से थाना के रूप में कार्य करने लगे है. जिसके तहत रविवार को एसपी और डीएसपी ने तीनों थाना का उद्घाटन किया गया. गौरा ओपी, हरिहरनाथ ओपी और पहलेजा ओपी पूर्ण रूप से थाना के रूप में स्थापित हो गए.

सारण में तीन थानों का उद्घाटन: पुलिस मुख्यालय द्वारा तीनों ओपी को पूर्ण थाना का दर्जा देने के लिए पत्र जारी हुआ था. इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी और वह अपनी फिर यहां पर कर सकेंगे. बेहतर पुलिसिंग का लाभ ले सकेंगे. आज विधिवत रूप से ओपी से अपग्रेड होकर थाना बने कार्यालयों का उद्घाटन किया गया. वहीं यहां कार्यरत ओपी प्रभारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है.

"राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए तीन ओपी थाने को दर्जा दे दिया गया है. गौरा ओपी, हरिहरनाथ ओपी और पहलेजा ओपी पूर्ण रूप से थाना के रूप में स्थापित हो गए. अब इसी थाने में घटित कांडों का एफआईआर दर्ज कराई जाएगी."-डॉ गौरव मंगला, सारण एसपी

लोगों को होगी सहूलियत:गौरा थाना का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, हरिहर थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार एवं पहलेजा का थाना का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के द्वारा किया गया इन ओपी को पूर्ण थाना का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में प्राथमिक की दर्ज करना वह सभी तरह के पुलिस सेवाएं प्राप्त करना आसान हो जाएगा. इससे आम जनता को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें

सिवान में थाना बना कबाड़खाना, गृह विभाग ने केंद्रीयकृत यार्ड बनाने के लिए DM-SP को लिखा पत्र

बक्सर में ऐसा हुआ विकास कि थाना बन गया झील, VIDEO हो रहा वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details