मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पहेली बने कमलनाथ, मोहन यादव ने इशारों में उनके बीजेपी में शामिल होने की कही बात, नकुलनाथ ने किया स्वागत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 12:53 PM IST

The Kamal Nath Puzzle : मध्य प्रदेश में ऐसा लगता है कि कमलनाथ ऐपिसोड अभी खत्म नहीं हुआ है. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम मोहन ने इशारों में कह दिया कि आज नहीं तो कल कमलनाथ को भाजपा में आना ही है. वहीं, कमल नाथ के पुत्र नकुलनाथ ने सीएम मोहन यादव का छिंदवाड़ा में स्वागत किया.

kamal nath will join bjp
कमलनाथ भाजपा में आयेंगे

मोहन यादव बोले कमलनाथ भाजपा में जरूर आयेंगे

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की सियासत में कमलनाथ एपिसोड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर कमलनाथ सफाई देते हैं कि वे कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे वहीं उनके कुनबे से नकुलनाथ कांग्रेस के सांसद छिंदवाड़ा में सीएम मोहन यादव का स्वागत करते हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमलनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग भाजपा में आने के लिए डामाडोल हो रहे हैं, लेकिन देर सबेर जरूर वे भाजपा ज्वाइन कर लेंगे.

बीजेपी का बढ़ रहा है कुनबा कुछ लोगों की नियत हो रही है डामाडोल

कुछ दिनों तक मीडिया में खबरें चलीं की पूर्व सीएम कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "बीजेपी का कुनबा अब बढ़ रहा है कुछ लोग बीजेपी में आने के लिए डामाडोल हो रहे हैं. अभी नहीं आए हैं तो क्या हुआ, लेकिन वे देर सबेर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. कोई आज आया है तो कोई कल आएगा, लेकिन यह अटल सत्य है कि बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में सिर्फ इसलिए शामिल नहीं किया जा रहा है कि बीजेपी पार्टी बड़ी हो, बल्कि देश की सेवा करने के लिए लोगों को शामिल कराया जा रहा है."

ये भी पढ़ें:

सांसद नकुलनाथ में भी सोशल मीडिया में किया मोहन यादव का स्वागत

सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि "मुख्यमंत्री जी मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा आ रहे है, मैं छिन्दवाड़ा की जनता की ओर से आपका स्वागत करता हूं और आपसे निवेदन करता हूं कि आप छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज जाकर कार्य की गति देखें. जो कॉलेज आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो जाना था, भाजपा सरकार ने उसका फण्ड रोककर न सिर्फ हॉस्पिटल का कार्य रोका बल्कि हजारों लोगों को बेहतर उपचार से वंचित रखा. आपसे मेरा निवेदन है, अस्पताल का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने एवं कटे हुए बजट को पुनः स्वीकृत करें. इसके साथ ही छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में भी व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे छात्र परेशान हैं एवं जिले के अनेकों किसानों ने अतिवृष्टि से अपनी फसल खोई है. आप जल्द से जल्द इन महत्वपूर्ण मांगों पर अमल करेंगें ऐसी अपेक्षा करता हूं."

Last Updated : Feb 22, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details