बिहार

bihar

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 9:36 AM IST

Lok Sabha Election 2024: जेपी नड्डा ने बिहार में अपने चुनावी जनसभा के दौरान लालू परिवार पर हमला बोला था, यहां तक कि उन्होंने लालू की बेटी मीसा भारती पर भी टिप्पणी करते हुए मीसा नाम का मतलब बताया. उनके इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है किजेपी नड्डा दिल्ली से बड़े-बड़े बैग लाकर बिहार में कैश बंटवा रहे हैं. जेपी नड्डा के इस काम में जांच एजेंसियां भी उनकी मदद कर रही है.तेजस्वी यादव ने यह आरोप जेपी नड्डा द्वारा मीसा भारती के नाम का मतलब बताए जाने के बाद लगाया.

'जेपी नड्डा दिल्ली से कैश लाकर बांट रहे': तेजस्वी यादव ने कहा कि'मुझेखबर मिल रही है कि जेपी नड्डा दिल्ली से बड़े-बड़े बैग उठा कर लाए हैं. जहां-जहां चुनाव हो रहा है, वहां बांट रहे हैं. चेक करवा ले, मैं झूठ नहीं बोल रहा, यह आरोप सत्य है. जांच एजेंसियां भी इसमें खुलकर मदद कर रही हैं. दिल्ली से आरहे हैं, पांच बैग भर-भर कर ला रहे हैं और क्षेत्रों में बांटा जा रहा है.'

पूर्णिया सीट को लेकर तेजस्वी का बयान: अपने चुनावी प्रचार के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव ने पूर्णीया सीट पर पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि देश में चुनाव सिर्फ इंडिया बनाम एनडीए है. इंडिया गठबंधन संविधान बचाना चाहती है, और एनडीए वाले नागपुरिया कानून लाना चाहते हैं. उन्होंने पप्पू यादव का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वह इंडिया के साथ नहीं है, इसका मतलब वह संविधान के खिलाफ है.

पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार: तेजस्वी ने पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग मंगलसूत्र बेचने की बात कर रहे हैं. उनसे पूछना चाहिए कि मंगलसूत्र किसके लिए पहना जाता है, सुहाग के लिए ना. लेकिन पीएम मोदी ने देश में क्या किया है ? कोरोना के समय में कितने लोगों की मौत हुई. पुलवामा में कितने लोग शहीद हुए, चीन जब-जब हमला करता है, तब-तब किसी ना किसी माता-बहनों का सुहाग छिन जाता है. इस सबका जवाब वह नहीं देंगे, सिर्फ कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं.

"जनता सब कुछ देख रही है. इस बार जनता इन्हें जवाब देने का काम भी कर रही है. अगले चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है और 5 में से 5 सीट इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

मीसा भारती पर जेपी नड्डा का बयान:बता दें कि भागलपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू ने अपनी बेटी का नाम मीसा इसलिए रखा क्योंकि 'मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट' में लालू यादव जेल गए थे. कांग्रेस ने ही उनको जेल में डाला था, लेकिन आज कांग्रेस के साथ दोस्ती हो गई है. उन्होंने राजद पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव चारा घोटाले में शामिल हैं और स्वास्थ्य के आधार पर अभी जमानत पर बाहर हैं. मीसा भारती पर भी इल्जाम है. जो खुद जमानत पर हैं और ऐसे लोग पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार' - second phase campaign

मीसा भारती के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- 'चरम पर है विपक्ष की हताशा और निराशा' - Nadda counter attack on Misa Bharti

ABOUT THE AUTHOR

...view details