बिहार

bihar

'बेकार की बात करती है बीजेपी, नौकरी-पलायन के बारे में भाजपा के लोग बात ही नहीं कर सकते'- तेजस्वी - political rhetoric in bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 3:27 PM IST

Tejashwi counter attack on Samrat लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों की वोटिंग आते-आते बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तीखा हो चला है. नेताओं की बयानबाजियां तल्ख होती जा रही हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि जब चुनाव की गिनती होगी तो तेजस्वी यादव घर में बंद हो जाएंगे. अब तेजस्वी ने इस पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी
तेजस्वी

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटना:उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि 'जब चुनाव की गिनती होगी तो तेजस्वी यादव घर में बंद हो जाएंगे'. सम्राट चौधरी के इस बयान पर तेजस्वी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेकार की बातें करती है. नौकरी के बारे में, पलायन के बारे में, गरीबों के बारे में, महंगाई के बारे में, किसान की आय दुगुनी करने के बारे में और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में भाजपा के लोग बात ही नहीं कर सकते हैं.

"बीजेपी वाले काम की बात कर ही नहीं सकते हैं. हम 5 लाख नौकरी दिए, मेरे निकलते ही पेपर लीक हो गया. एक लाख बहाली बचा हुआ है उसमें और 3 लाख बहाली जो प्रकियाधीन करके आए थे वह नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं. एक नहीं दो-दो डिप्टी सीएम बने हैं और काम कुछ नहीं कर रहे हैं. सिर्फ बकवास कर रहे हैं. इनकी बातों का कोई मतलब नहीं है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

जनता से माफी मांगे बीजेपीः राहुल गांधी के द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. भाजपा के लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए. साल में 2 करोड़ नौकरी देंगे, खाता में 15 लाख देंगे, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, यह सब वादा करके 10 साल तक वोट लिया और राज किया है. राज्य में भी इन्हीं मुद्दों पर 17 साल से सरकार में हैं. 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिये हैं. बीजेपी के लोग जनता से नाक रगड़ कर माफी मांगे.

बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है: तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ वोट लेने के लिए ही मैदान में आते हैं. काम करने से उनको कोई मतलब नहीं है. जनता का वह कभी काम नहीं किए हैं, ना आगे करेंगे. सिर्फ जुमलाबाजी करते हैं. इस बार जुमलेबाजी करने वाले लोगों को जनता जवाब देने का काम कर रही है तो यह लोग अब कुछ से कुछ बयान देने लगे हैं. ऐसे बयानों से कुछ होने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'भारी डिप्रेशन में है बीजेपी', तेजस्वी यादव ने कहा- 'दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए' - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'राहुल को भारत का नहीं बल्कि इटली का इतिहास पता है', राजा-महाराजाओं को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर बोले मंगल पांडेय - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ेंः'अल्पसंख्यक के वोट के लिए सनातन को देते हैं गाली', मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी पर बोला हमला - Nitin Naveen On Rahul Gandhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details