झारखंड

jharkhand

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024ः धनबाद में न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 1:30 PM IST

National Voters Day in Dhanbad. धनबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सबको शपथ दिलाई.

National Voters Day
National Voters Day

धनबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम

धनबाद: जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और सिविल कोर्ट के कर्मचारियों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली.

2011 से मनाया जा रहा है राष्ट्रीय मतदाता दिवसः र्यक्रम के दौरान न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था. इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें. साथ ही लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजनः मतदाता दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आज कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. 25 जनवरी 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' थीम निर्धारित किया गया है. इस मौके पर आज धनबाद समाहरणालय सभागार में तीन बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया जाना है.

ये लोग थे मौजूदःइस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, अतिरिक्त फैमिली जज फैमिली कोर्ट एसएन मिश्रा, लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समेत कई न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details