ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए झारखंड के पदाधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 6:27 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/24-January-2024/jh-ran-01-national-voters-day-taiyari-7209874_24012024144122_2401f_1706087482_762.jpg
National Voters Day 2024

National Voters Day 2024. झारखंड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. किन पदाधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा का सम्मानित जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

रांची: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को निर्वाचन कार्य से जुड़े झारखंड के कई पदाधिकारी और कर्मी सम्मानित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नई दिल्ली में आयोजित होगा. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड सहित देशभर के कई लोगों को सम्मानित करेंगी. झारखंड से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत सिस्टम एनालिस्ट एसएन जमील को आईटी क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा.

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होनेवाले पदाधिकारी

  • रवि शंकर शुक्ला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां.
  • अनन्य मित्तल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम.
  • विपिन कुमार दुबे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनिका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.
  • दीपांकर चौधरी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी देवघर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.
  • मुकेश मछुवा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जगन्नाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.
  • बंधन लांग उप निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम.
  • शैलेश कुमार सिंह उप निर्वाचन पदाधिकारी देवघर.
  • देवदास दत्ता अवर सचिव सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी.
  • नूतन कुमारी मंत्रिमंडल विभाग झारखंड.
  • चंदन ठाकुर जिला निर्वाचन कार्यालय दुमका.
  • ओमकार मिश्रा जिला निर्वाचन कार्यालय पूर्वी सिंहभूम.
  • युसूफ बदर जिला निर्वाचन कार्यालय चतरा.
  • शशि मोहन सिंह जिला निर्वाचन कार्यालय पलामू.
  • दीपेश कुमार जिला निर्वाचन कार्यालय रांची.

राज्यपाल की मौजूदगी में आर्यभट्ट सभागार में होगा मुख्य कार्यक्रमः वैसे तो राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित होगा, लेकिन मुख्य कार्यक्रम रांची के आर्यभट्ट सभागार में होगा. जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे. दोपहर 12:00 बजे के करीब आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कई जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अलावा निर्वाचन कार्य में विशिष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की मौजूदगी में होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का प्रसारण के अलावे नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण, वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान, उत्कृष्ट कार्य हेतु पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ इस मौके पर मतदान करने के लिए आम लोगों के द्वारा शपथ भी लिया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का टैगलाइन वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम को निर्धारित किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इस मौके पर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम आर्यभट्ट सभागार में होना है. इसे लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में मतदाता सूची प्रकाशित, लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग, झारखंड में मतदान केंद्रों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, अब 1500 वोटर पर होगा एक पोलिंग बूथ

झारखंड में चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियान, राजनीतिक दलों से ईवीएम पर मांगा सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.