बिहार

bihar

पति परदेश, पत्नी की ससुराल में संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 4:30 PM IST

Woman Died In Purnea: बिहार के पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत
पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी गांव की है. गांव के लोगों के मुताबिक महिला का शव पंखे से लटकता मिला है. हालांकि जब मायके वाले पहुंचे तो उसका शव घर में पड़ा हुआ था. मायके वालों ने पति की अनुपस्थिति में महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतका का पति दूसरे प्रदेशः मृतका की पहचान ममता देवी(24) के पूर में हुई है. मृतका के जीजा के अनुसार उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी. उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. अभी भी वहीं रह रहा है और इधर उसकी पत्नी की मौत हो गई. मृतका के जीजा का कहना है कि मौत की खबर ससुराल वालों ने नहीं दी.

5 लोगों के खिलाफ शिकायतः ससुराल के पड़ोस के लोगों ने मायके वालों को जानकारी दी कि आपके बेटी आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी होने के बाद जब मायके वाले घर पहुंचे तो देखा कि ममता देवी का शव पड़ा हुआ है और ससुराल के लोग फरार हैं. परिजनों ने ससुराल के 5 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

"ममता के ससुराल के लोगों ने घटना की जानकारी दी. बताया कि इसने आत्महत्या कर ली है. जब हमलोग पहुंचे तो उसका शव बरामदे पर पड़ा हुआ था. ससुराल वालों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया है."-मनोज कुमार, मृतका के जीजा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः इधर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे पूर्णिया पुलिस के सिपाही ने बताया कि थाने को सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आत्महत्या है या हत्या. पुलिस ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःपूर्णिया के युवक की नेपाल में संदेहास्पद मौत, MBBS फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था छात्र

Last Updated :Mar 13, 2024, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details