झारखंड

jharkhand

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से की विद्युत वरण महतो को जिताने की अपील, कहा- यूपीए का नाम बदला है, चरित्र वही है - AJSU conference in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 9:41 AM IST

AJSU party conference in Jamshedpur. जमशेदपुर में आजसू पार्टी के लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. सुदेश महतो ने कहा कि यूपीए का नाम बदला है लेकिन चरित्र वही है, राज्य में 14 सीटों पर एनडीए जीतेगी.

AJSU party conference in Jamshedpur
AJSU party conference in Jamshedpur

सुदेश महतो का बयान

जमशेदपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू ने जमशेदपुर के डिमना लेक के पास पार्टी का लोकसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस के अलावा जिला कमेटी के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन में जमशेदपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए.

आजसू की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से जमशेदपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी विदुत वरण महतो को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की गयी. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार और महागठबंधन के लोगों का चाल-चरित्र धीरे-धीरे सामने आने लगा है. सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं और अब तक स्थानीय नीति और नियोजन नीति नहीं बन पायी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के लोग केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर नहीं उतरने देते हैं. इन्हें लूटने की आजादी चाहिए और इसके लिए ये महागठबंधन के लोग उलगुलान रैली कर रहे हैं. उलगुलान का मतलब क्रांति होता है और ऐसी क्रांति हुई कि वे आपस में किसी को नेता मानने को तैयार नहीं हैं. यूपीए का नाम बदला है, चरित्र वही है. यही कारण है कि अभी तक जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हो सका है.

सुदेश महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का नारा 400 पार है, लेकिन, जमशेदपुर का नारा विद्युत दा 4 लाख पार से जीत सुनिश्चित करनी है, इसके लिए आजसू पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा.

मौके पर जमशेदपुर के लोकसभा प्रत्याशी विद्युत महतो ने बताया कि आजसू पार्टी हमेशा से एनडीए की सहयोगी रही है और उनके सहयोग से ही उन्हें 10 साल तक देश का सांसद रहने और जमशेदपुर में सेवा करने का मौका मिला है. इस बार भी आजसू के समर्थन से उन्हें अपार जनसमर्थन मिला है.

यह भी पढ़ें:सिंहभूम में झारखंड सरकार पर जमकर बरसे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, कार्यकर्ताओं से की गीता कोड़ा को जिताने की अपील - Sudesh Mahto appealed AJSU workers

यह भी पढ़ें:आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो, गांडेय उपचुनाव में एनडीए द्वारा प्रत्याशी देने में हुई जल्दबाजी- सुदेश महतो - Gandey bypoll

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details