ETV Bharat / state

आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो, गांडेय उपचुनाव में एनडीए द्वारा प्रत्याशी देने में हुई जल्दबाजी- सुदेश महतो - Gandey bypoll

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 1:18 PM IST

Gandey Assembly byelection. गिरिडीह में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा गांडेय में प्रत्याशी देने में जल्दबाजी हुई. उन्होंने कहा कि मेहनत का फल मिलेगा, सही वक्त का इंतजार करें.

AJSU party workers meeting in Giridih over Gandey bypoll
गिरिडीह में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा गांडेय में प्रत्याशी देने में जल्दबाजी हुई

गिरिडीह में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा कि गांडेय में प्रत्याशी देने में जल्दबाजी हुई

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. गांडेय विधानसभा का सीट हॉट है और यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. वहीं एनडीए के घटक दल आजसू की तरफ से भी गांडेय सीट के लिए दावेदारी पेश की जा रही है.

आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा गांडेय से अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में रविवार 14 अप्रैल को आजसू पार्टी की तरफ से गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र से चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी और बूथ प्रभारी समेत सैंकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शक्ति प्रदर्शन किया.

विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन में नहीं हुई बैठक

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा गांडेय विधानसभा में उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार की घोषणा में एनडीए की मीटिंग नहीं हो पाई. भाजपा द्वारा उम्मीदवार का नाम घोषित करने के दो घंटे पहले उन्हें सूचना मिली. कैंडिडेट के चयन से पहले विपक्ष के उम्मीदवार और चुनौतियों को देखते हुए जो विचार विमर्श होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इस बात की शिकायत उन्हें भी है, जिसे वह एनडीए गठबंधन के शीर्ष पटल पर रख रहे हैं. गांडेय से उम्मीदवारी को लेकर वह गठबंधन दल के नेताओं से बात कर रहे हैं. गांडेय से अर्जुन बैठा की दावेदारी को लेकर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह भी कहा कि वह एनडीए गठबंधन के साथ हैं.

मेहनत का मिलेगा फल, सही वक्त का करें इंतजार

अपने संबोधन में आजसू सुप्रीमो ने अर्जुन बैठा के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांडेय में आजसू कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है. संगठन का विस्तार हुआ है और पार्टी का जनाधार काफी बढ़ा है. पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी बहुत अधिक बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत किया है उसका फल उन्हें जरूर मिलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने की बात कही और सही समय का इंतजार करने की बात कही.

एक सवाल पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा अगर एक पद से विमुक्त होकर बोलें तो वह भी चाहते हैं कि गांडेय के प्रतिनिधित्व का अवसर अर्जुन बैठा को मिलना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मेहनत करते रहने की नसीहत दी. साथ ही कहा किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओं की मेहनत बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.

कल्पना सोरेन का बहू के रूप में स्वागत, मगर गांडेय में प्रतिनिधित्व का होगा विरोध– नजरूल हसन

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गांडेय विधानसभा के प्रभारी नजरुल हसन हाशमी ने कहा कल्पना सोरेन को हम बहू के रूप स्वीकार कर उनका स्वागत करते हैं, मगर उनको गांडेय का प्रतिनिधित्त्व सौंपना कतई गंवारा नहीं होगा. अपने संबोधन में उन्होंने झामुमो और गांडेय के पूर्व विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद पर जमकर निशाना साधा. अर्जुन बैठा ने पार्टी सुप्रीमो को आश्वस्त कराया कि उनका जो निर्णय होगा वह स्वीकार होगा. हर परिस्थिति में उनके निर्देशों का पालन होगा और संगठन हित के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके साथ है.

इस कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में गोमियो विधायक लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, जामताड़ा विधानसभा प्रभारी तरुण गुप्ता, गिरिडीह की महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा, मुखिया सुधीर रजवार, बिंदु मंडल, नंदनी देवी समेत काफी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- गांडेय उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी से संतुष्ट नहीं है आजसू, लंबोदर महतो ने कहा-वोटरों का मूड भांपने के बाद लिया जाएगा निर्णय - Gandey by election

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दिखाई एकजुटता, सुदेश महतो से मिले बाबूलाल, जानिए क्या हुई बात - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.