बिहार

bihar

पटना में छात्रों का प्रदर्शन, एसडीओ ने लागू किया धारा 144, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 9:18 PM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड ने लोको पायलट के लिए वैकेंसी निकाली है. लगभग 5700 पद के लिए भर्ती निकाली गयी है. छात्र इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना में छात्रों का प्रदर्शन
पटना में छात्रों का प्रदर्शन

पटना में धारा 144 लागू.

पटना: राजधानी पटना में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी द्वारा निकाली गयी वैकेंसी की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को पटना के कारगिल चौक पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान हंगामाकर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत कुण्डलि खांडेकर ने रेलवे स्टेशन, रेलवे कार्यालय, रेलवे ट्रैक एवं अन्य स्थलों पर धारा 144 लगा दिया है.

क्यों हो रहा है धरना-प्रदर्शन: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा लोको पायलट के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है. लगभग 5700 पद के लिए भर्ती निकाली गयी है. छात्र पद की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा धारा 144 लगा दिया है. सरकारी पदाधिकारी तथा आरक्षी एवं पुलिस बल के कर्मचारी तथा सरकारी सेवा में नियुक्त जो भी कर्मचारी हैं उन पर यह लागू नहीं होगा. रेल यात्रियों पर यह लागू नहीं होगा. यह आदेश 31 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक लागू रहेगा.धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

एक फरवरी को प्रदर्शन की चेतावनी: बता दें कि छात्रों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं. आज छात्रों ने आह्वान किया था कि 1 फरवरी को भारी संख्या में छात्र एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे. पटना के कारगिल चौक पर हजारों की संख्या में मंगलवार के दिन भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था. कई घंटे तक यातायात बाधित रहा था. इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक सभी को खदेड़ दिया था, लेकिन छात्रों ने अल्टीमेटम दिया था कि 1 फरवरी को और उग्र प्रदर्शन होगा. जिसको देखते हुए राजधानी पटना में कई जगहों पर धारा 144 लगा दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःLathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

इसे भी पढ़ेंःआरा में राज्यपाल का घेराव कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details