बिहार

bihar

मसौढ़ी में होली को लेकर 55 जगह पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती, लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर होगी कार्रवाई - Holi In Masaurhi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 4:52 PM IST

Holi 2024: पटना के मसौढ़ी में होली को लेकर 55 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. होली से लेकर रमजान तक इलाके में पुलिस मार्च करती रहेगी. खासकर लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर नजर रखी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना के मसौढ़ी में होली को लेकर पदाधिकारियों की बैठक
पटना के मसौढ़ी में होली को लेकर पदाधिकारियों की बैठक

पटना के मसौढ़ी में होली को लेकर पदाधिकारियों की बैठक

पटनाःबिहार में होली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. पटना के मसौढ़ी में होली को लेकर शनिवार को बैठक की गई. नगर परिषद सभागार में अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और आमजन के साथ बैठक की. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि पूरे अनुमंडल में 55 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

"होली को लेकर 55 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पूरे अनुमंडल में होलिका दहन के लिए 22 संवेदनशील स्थलों का चयन किया गया है जहां अतिरिक्त सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही बाइक पेट्रोलिंग और शराब तस्करी पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए छापेमारी की जाएगी."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

रमजान तक चलेगी छापेमारीः एसडीएम ने बताया कि हर गली मोहल्ले में बाइक की पेट्रोलिंग की जाएगी. सभी जगह पर लगातार अवैध शराब को लेकर छापेमारी की जाएगी. इसको लेकर 11 टीम गठित की गई है. होली पर्व से लेकर रमजान तक छापेमारी होती रहेगी.

वाहन जांच में तेजी लाने का निर्देशः डीएसपी नव वैभव ने कहा कि लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर नजर रखी जाएगी. विभिन्न वाहनों की चौक चौराहे पर जांच अभियान शुरू कर दी गई है. होलिका दहन में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर देर रात तक पुलिस पेट्रोलिंग व बाइक पेट्रोलिंग की जाएगी.

वाहन चेकिंग चलाने का निर्देशः होली पर्व को लेकर कुल 55 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. कुल 22 जगहों को संवेदनशील घोषित करते हुए होलिका दहन के लिए जगह चिह्नित किया गया है. एसडीएम और डीएसपी ने सभी थानों की पुलिस को असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ चौक-चौराहे पर वाहन चेंकिग चलाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव को लेकर मसौढ़ी में सख्ती, 7 जगह नाकेबंदी, एसडीएम और डीएसपी ने लिया चेकपोस्ट का जायजा - Lok Sabha election

ABOUT THE AUTHOR

...view details