ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर मसौढ़ी में सख्ती, 7 जगह नाकेबंदी, एसडीएम और डीएसपी ने लिया चेकपोस्ट का जायजा - Lok Sabha election

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 11:04 PM IST

Loksabha election 2024: पटना के मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर सख्ती बरती जा रही है. मसौढ़ी अनुमंडल में 7 जगह पर नाकेबंदी की गई है. इस जगह पर सुरक्षा जवानों की तैनाती कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर मतदान से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.

7 जगहों पर नाकाबंदीः राजधानी पटना के मसौढ़ी में कुल 7 जगहों पर नाकाबंदी करते हुए चेक पोस्ट बनाकर सीमा को सील कर दिया गया है. कोई भी अवैध हथियार या शराब तस्करी करता है तो उसे बख्सा नहीं जाएगा. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि सीमा सील करने के बाद वाहन चेकिंग लगाया जा रहा है.

"बैरैकेटींग करवाई जा रही है. इसके अलावा सभी जगह पर वीडियोग्राफर की प्रति नियुक्ति जिला निर्वाचन शाखा से करवाई गई है. कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार, तीर धनुष लाठी भाला या कोई भी घातक हथियार सीमा सील के अंदर नहीं प्रवेश करेगा. 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की गई है." -अमित कुमार पटेल, एसडीएम

24X7 दंडाधिकारियों की नियुक्ति: सीमा सील के उपरांत स्थल का गठन करते हुए 24X7 दंडाधिकारियों की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है. ऐसे में धनरूआ प्रखंड में कुल चार जगहों पर सीमा सील किया गया है. इसमें पभेडा-टडवां तिमुहानी के पास में पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ मुस्तैद की गई है.

मसौढ़ी में तीन चेक पोस्ट बनेः इसके अलावा टडवां सुल्तानपुर मोड़ के पास, इमलिया मोड़, दतमई पुल के पास में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रति नियुक्ति की गई है. इसके अलावा मसौढ़ी प्रखंड में तीन जगहो पर जिसमें रौनीया मोड़, खरौना मोड़, और पटना गया-फोरलेन पर नदौल चेक पोस्ट के पास में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बीडीओ करेंगे वाहन जांचः सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आसामाजिक तत्वों के आवागमन, अवांछित वाहनों की परिचालन पर पूर्ण नियंत्रक रखेंगे. इसके अलावा अवैध हथियार वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे. चेक पोस्ट का अनुसरण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा समय-समय पर भ्रमणशील रहकर निगरानी करने का आदेश है. बीडीओ को वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, नालंदा कॉलेज परिसर में विधानसभा के अनुसार बनाया गया डिस्पैच सेंटर

गया में EVM-वीवीपैट वेयर हाउस का DM-SSP ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी की निगरानी का निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.