उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव: अवैध निर्माण गिराने के दौरान हादसा होने के बाद भीड़ ने किया बवाल, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 8:37 PM IST

रविवार को लखनऊ के अकबर नगर में अवैध निर्माण गिराने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और एलडीए के अधिकारियों पर पत्थरबाजी की.

लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव
लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव

लखनऊ के अकबर नगर में बवाल

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के अकबर नगर में अवैध निर्माण गिराने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और एलडीए के अधिकारियों पर पत्थरबाजी की. बताया जा रहा है कि रविवार को एलडीए अकबर नगर में बने एक अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई कर रही थी, इसी दौरान एक घर की छत गिर गई. इसमें छह लोग घायल हो गए.

जानकारी देते डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी

मलबा गिरने से भड़का लोगों का गुस्सा:सूत्रों के मुताबिक, रविवार को एलडीए अकबर नगर में अवैध निर्माण पर गिरा रहा था. इसी कार्रवाई के दौरान एक घर को गिराने के दौरान उसका मलबा दूसरे घर के ऊपर गिर गया. इसमें कई लोग दब गए. लोगों के घायल होने पर स्थानायी लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की. पुलिस का दावा है कि हालात काबू में हैं.

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा कि अकबरनगर में न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही थी, उसी दौरान एक बिल्डिंग का स्लैब पास में एक झोपड़ी से टकरा गया. कुछ लोगों ने झूठी अफवाह फैलाई, पथराव हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. कोई घायल नहीं हुआ है. कोई पुलिसकर्मी भी घायल नहीं हुआ है. किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में लिखा कि ये है भाजपा की ‘आवास विनाश योजना’ : लखनऊ के अकबरनगर के उजड़ते हुए परिवार कुछ कहना चाहते हैं. परिवारवाले ही परिवारवालों का दर्द समझते हैं.

एलडीए वीसी ने मौके का लिया जायजा: डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अकबरनगर में पथराव की घटना के बाद मौके पर जायजा लिया. मौके पर मौजूद लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनको जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जो तीन अवैध कमर्शियल निर्माण बचे हुए थे, उनको हम गिरा रहे थे. एक निर्माण का मलबा पड़ोस में गिरा है. जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अभी कोई भी रेजिडेंशियल निर्माण यहां नहीं गिरा रहे हैं. रेजिडेंशियल निर्माण करने वालों को हम प्रधानमंत्री आवास दे रहे हैं. 31 मार्च की मोहलत खत्म होने के बाद हम यहां हाईकोर्ट के आदेश पर अगली कार्रवाई करेंगे.

पुलिस और एलडीए अधिकारियों पर पत्थरबाजी: इससे पहले अकबरनगर में अवैध निर्माण गिराने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और एलडीए के अधिकारियों पर पत्थरबाजी की. दरअसल रविवार को एलडीए अकबरनगर में बने एक अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान एक घर की छत गिर गई. इस दौरान यह अफवाह फैला दी गई कि मलबे में कुछ लोग दब गए हैं. इसी अफवाह पर स्थानायी लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- शाम होते ही सास खोल देती है शराब की बोतल, फिर कहती है- चखना बनाओ, नहीं तो...

Last Updated :Mar 10, 2024, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details