भिलाई: भिलाई में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच भिलाई में एक युवक पर तीन लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. युवक की हालत गंभीर है. युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं, तीनों आरोपी फरार हो गए हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां सेक्टर-1 के कैंप-1 में पवन नाम के एक शख्स पर तीन लोगों ने सोमवार को जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक के सीने और हाथ पर गहरा चोट लगा है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पवन पर तीन लोगों ने कटर से हमला कर दिया है. उसके सीने और हाथ में गहरा जख्म हो गया है. इससे इंफेक्शन का खतरा बना हुआ है. पवन को इंफेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है.