उत्तराखंड

uttarakhand

चारधाम यात्रा की तैयारियां हुई तेज, एसएसपी अजय सिंह ने संभाला मोर्चा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Chardham Yatra 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

CHARDHAM YATRA 2024 चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए अधिकारी सड़कों पर उतर रहे हैं. इसी क्रम में एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में यात्रा मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया.

देहरादून:चारधाम यात्रा सिर पर है, ऐसे में शासन-प्रशासन सभी तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया. एसएसपी ने आने वाले वाहनों के संचालन और पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

एसएसपी ने ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से 10 चारधाम ट्रैफिक चीता मोबाइल चलाने के भी निर्देश दिए हैं.इसके अलावा यात्रा मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिये पुलिस हेल्प डेस्क खोलने और चारधाम रूट की जानकारी के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े.

एसएसपी अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर यातायात के दबाव वाले क्षेत्र श्यामपुर फाटक और मंसा देवी फाटक पर बैरियर लगाकर वाहनों के आने और जाने के लिए अलग-अलग लेन बनाने और वाहनों की डबल लाइन न लगने देने के निर्देश दिए. साथ ही श्यामुपर फाटक पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करने को कहा है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यात्रा मार्ग के निरीक्षण के बाद कोतवाली ऋषिकेश में यात्रा मार्ग से संबंधित थानों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि
यात्रा सीजन के दौरान यातायात के दबाव को कम करने के लिये पहले से यातायात प्लान तैयार करते हुए डायवर्जन प्वाइंट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details