हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में शीतलहर का दौर जारी, कई क्षेत्रों में बिछी कोहरे की चादर, 130 सड़कें बाधित

By PTI

Published : Feb 11, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Himachal Weather Update: हिमचाल में बर्फबारी का दौर जारी है. जिसकी वजह से पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है. वहीं, निचले इलाकों में कोहरा देखा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बाद अब शीतलहर का दौर जारी है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछी हुई है. भारी बर्फबारी की वजह राज्य की 130 सड़कें अभी भी बाधित है. जिसकी वजह से स्थानीय और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो 17 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम देखने को मिलेगी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 130 सड़कें रविवार सुबह तक बंद रही. जबकि 62 ट्रांसफार्मर और पांच जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं.

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहौल और स्पीति में अधिकतम 68 सड़कें, कुल्लू में 25, मंडी में 14, चंबा में 13, शिमला में 9 और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है. मौसम विभाग के अनुसार, सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर में सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. हालांकि, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि ऊना 22.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. मौसम कार्यालय ने 17 फरवरी तक राज्य में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें:सेब की अर्ली वैरायटी के लिए चिलिंग आवर्स कंप्लीट, बढ़ी बेहतर पैदावार की उम्मीद

Last Updated :Feb 11, 2024, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details