शिवपुरी.जिले के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम रातौर में बुधवार दोपहर एक परिवार के सात सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गए. परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां हाेने लगीं तो उनके परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पता चला कि आटे में सल्फास मिला हुआ था.
रोटी खाते ही पूरे परिवार को होने लगीं उल्टियां
दरअसल, ग्राम रातौर निवासी किसान हजारी धाकड़ के परिजन गांव के कल्ली चंदेल की आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गए थे. चक्की से जो गेहूं पिस कर आए उस आटे की बुधवार की सुबह रोटियां बनाई गईं. सुबह खाना खाते समय परिवार के सदस्य हजारी धाकड़ उम्र 62 साल, भागवती धाकड़ उम्र 60 साल, रमको धाकड़ उम्र 58 साल, सोनू उम्र 33 साल, छुटिया उम्र 43 साल और बालक-बलिका ने जैसे ही रोटियां खाईं सभी को उल्टी होने लगीं.
आटे में पिस गई थी सल्फास की गोलियां
जांच में पता चला कि जिस आटे की रोटियां बनाई गई हैं उस आटे में से सल्फास की बदबू आ रही है. इसी के चलते उन्होंने जब चक्की संचालक कल्ली चंदेल को फोन लगाया तो कल्ली ने बताया कि उनका आटा पीसने से पहले उसने एक व्यक्ति के मवेशियों का आटा पीसा था. उसके गेहूं में सल्फास की गोलियां रखी हुई थीं. जय सिंह के अनुसार चक्की संचालक ने उसे बताया कि कुछ गोलियां तो उसने गेहूं में से निकाल कर फेंक दी थीं, लेकिन हो सकता है कुछ गोली आटे के साथ पिस गई होंगी. ये सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.