ETV Bharat / state

समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली, शादीशुदा था मृतक

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:46 AM IST

Brother killed brother in shivpuri : पुलिस के मुताबिक आरोपी बचपन से अपने फूफा के घर में रह रहा था. इस दौरान फूफा के बेटे ने आरोपी से साथ समलैंगिक संबंध बनाने शुरू कर दिए थे.

Brother killed brother in shivpuri
समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली

समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली

शिवपुरी. जिले की करैरा विधानसभा के दिनारा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां भाई-भाई का रिश्ता अप्राकृतिक शारीरिक संबंध की बलि चढ़ गया. यहां एक 25 वर्षीय युवक की गंदी आदतों से परेशान होकर उसी के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी भाई ने बताया कि मृतक सालों से उसके साथ समलैंगिक संबंध (Gay relationship) बना रहा था और उसकी शादी होने के बाद भी लगातार संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. इसी से तंग आकर उसने अपने भाई की हत्या कर दी.

इस तरह हुआ हत्याकांड का खुलासा

इस हैरान कर देने वाले हत्याकांड और उससे हत्या की चौंकाने वाली वजह का खुलासा तब हुआ जब बैसोरा कला गांव में एक 25 वर्ष के युवक का शव नहर किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इस मामले में दिनारा थाना पुलिस ने मृतक के भाई को पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया, जिसमें सामने आया कि आरोपी और मृतक के बीच समलैंगिक संबंध थे.

दिन में दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की थी जिद

पुलिस के मुताबिक आरोपी बचपन से अपने फूफा के घर में रह रहा था. इस दौरान फूफा के बेटे ने आरोपी से साथ समलैंगिक संबंध बनाने शुरू कर दिए थे. यह करीब सात से आठ साल तक चला, जिससे आरोपी, मृतक की जिद से परेशान हो गया था. मृतक द्वारा एक दिन में दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

Brother killed brother in shivpuri over gay relationship
मृतक का शव नहर किनारे इस हालत में मिला.

Read more -

दूल्हा-दुल्हन को दी सूखी पूरी-सब्जी और कर्मचारियों को मटर पनीर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वीआईपी भोजन पर विवाद

शिवपुरी में सड़क किनारे मिला बाइक के साथ युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शादीशुदा होने के बाद भी बनाए समलैंगिक संबंध

पुलिस के मुताबिक मृतक शादीशुदा था इसके बावजूद वह आरोपी पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. इसी क्रम में 23 फरवरी की रात मृतक ने आरोपी को फोन कर नहर के पास आंगनबाड़ी के पीछे बुला लिया था. इसके बाद उसके साथ संबंध बनाए. जब मृतक ने आरोपी से पुनः चीजें दोहराने को कहा तब आरोपी ने मृतक की कनपटी पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी. दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी ने अपने भाई से परेशान होकर उसकी हत्या की पहले ही प्लानिंग कर ली थी. इसके लिए वह जब गुजरात नौकरी के लिए गया, तभी उसने वांपी से एक कट्टा खरीदकर रख लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.