मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर के 'युवराज' ने आदिवासियों के घर बनाया खाना, पापा सिंधिया से वीडियो कॉल पर कराई ग्रामीणों की बात - mahaaryaman reached tribal house

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 8:18 AM IST

भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया शनिवार को बमोरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह एक आदिवासी महिला के घर में भोजन बनाते व ग्रामीणों के साथ भोजन करते नजर आए. भोजन करने के दौरान पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होने वीडियो कॉल पर बात की साथ ही बगल में बैठे लोगों से भी पिता की बात कराई.

MAHARAYAMAN SCINDIA CAMPAIGN
महाआर्यमन सिंधिया ने बनाया भोजन (Etv Bharat)

महाआर्यमन सिंधिया ने बनाया भोजन (Etv Bharat)

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया अपने प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों से जुड़ने के लिए हर दिन कुछ अलग कर रहे हैं. दरअसल, महाआर्यमन सिंधिया शनिवार को बमोरी विधानसभा के शेखपुर गांव में पहुंचे और जनसंपर्क किया. इस दौरान महाआर्यमन ने एक आदिवासी के घर में भोजन बनाया और ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन भी किया. ये सब कुछ देखकर वहां मौजूद लोग हैरान थे.

महिलाओं के साथ बनाया भोजन

शनिवार को शेखपुर गांव में पहुंचे महाआर्यमन सिंधिया, ममता आदिवासी नाम की एक महिला के घर ग्रामीणों के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं के साथ खाना बनाया फिर ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया. महाआर्यमन सिंधिया के इस अंदाज को देखकर ग्रामीण भी चकित रह गए. इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं को पालक की सब्जी बनाने की विधि बताते हुए सब्जी बनाई. महाआर्यमन को सब्जी बनाना आता है, इस बात से महिलाएं भी हैरान हो गईं. इसके बाद महाआर्यमन सिंधिया आदिवासी परिवारों के साथ बैठे रहे. जहां महिलाओं ने ढोलक बजाकर गीत गाया. इस दौरान महाआर्यमन ने भी महिलाओं के साथ ताली बजाकर उनका साथ दिया.

महाआर्यमन सिंधिया ने जमीन पर बैठकर खाना खाया (etv bharat)

ये भी पढ़ें:

'राजकुमार' के अनोखे अंदाज, महिलाओं के साथ भजन पर झूमे महाआर्यमन सिंधिया, बुनकरों के साथ बुनी साड़ी

महाआर्यमन के वचन: "मैं मंच पर कम और जनता के बीच अधिक रहता हूं, यही हमारा काम है जिसे हम ईमानदारी से करते हैं"

पिता को वीडियो कॉल कर ग्रामीणों से कराई बात

महाआर्यमन सिंधिया जब ग्रामीणों के बीच बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया से वीडियो कॉल पर पहले खुद बात की, इसके साथ ही साथ बैठकर खाना खा रहे एक ग्रामीण से वीडियो कॉल पर बात कराई. ग्रामीण ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गांव आकर खाना खाने का आमंत्रित किया. वहीं सिंधिया ने भी ग्रामीण का आमंत्रण स्वीकार किया. इसके बाद महाआर्यमन ने वहां मौजूद एक महिला से भी अपने पिता से बात कराई. बता दें कि महाआर्यमान सिंधिया इससे पहले दो बार ग्रामीणों के घर खाना खाने के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर चलाते नजर आ चुके हैं. जिससे वह खूब सुर्खियों में रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details