मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में मां की शिकायत पर बच्ची के दफनाए शव को निकाला, जानिए- क्या है पूरा मामला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 3:35 PM IST

Shivpuri children vaccination : शिवपुरी जिले के एक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में लगे टीके के बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मां गलत टीका लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस दफनाए गए शव का पोस्टमार्टम कराएगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए टीम गठित की है.

Shivpuri children vaccination
शिवुपुरी में मां की शिकायत पर बच्ची के दफनाए शव को निकाला

शिवपुरी।जिले के बांसखेड़ी गांव की आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम द्वारा एक ढाई साल की मासूम बच्ची को टीका लगाया गया. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने मासूम की मौत के बाद शव को दफना दिया. बुधवार को मासूम की मां ने एएनएम द्वारा लगाए गए टीके के बाद बेटी की मौत की शिकायत देहात थाने में की.

शिवपुरी जिले में 200 केंद्रों में 400 बच्चों को लगे टीके

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषेश्वर ने बताया कि 20 फरवरी को 200 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण कराया गया था, जिनमें से बांसखेड़ी गांव की आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल था. 200 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिले में 400 बच्चों का टीकाकरण मंगलवार को कराया गया. इनमे से तीन बच्चे बांसखेड़ी गांव के हैं. इनमें से एक बच्ची की मौत हुई है, जबकि जिले के सभी बच्चे स्वस्थ हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दफनाए शव को निकलवाया. मासूम की मां का आरोप है कि मौत का कारण लगाया गया टीका है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई, टीम गठित

देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि मामला दर्ज कर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी. इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषेश्वर का कहना है कि बच्ची की मौत के कारणों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई है. इसकी एक रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर बनाई जायेगी. वहीं दूसरी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर विभाग को सौंपी जायेगी. इन्हीं रिपोर्ट के आधार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details