उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिवपाल यादव बोले- 11 फरवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे सपा विधायक, जयंत को लेकर अफवाह फैला रही भाजपा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:10 PM IST

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि 11 फरवरी को उनकी पार्टी के विधायक अयोध्या रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे. वहीं जयंत चौधरी पर कहा कि वे भाजपा के साथ नहीं जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि 11 फरवरी को उनकी पार्टी के विधायक अयोध्या रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी विधायकों को एक साथ 11 फरवरी को अयोध्या ले जाकर भगवान श्री राम के दर्शन कराने की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की है, लेकिन सपा के सभी विधायक अयोध्या नहीं जाएंगे. इस बात की जानकारी बुधवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने दी. सपा नेता ने कहा कि सपा के विधायक 11 फरवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. हम सभी विधायकों के साथ बाद में रामलला के दर्शन करने जाएंगे.

बधाई प्रस्ताव पर दो धड़े में बंट गए थे सपा विधायक

समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने अयोध्या में दर्शन-पूजन करने की व्यवस्था करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की थी. विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति और सर्वदलीय बैठक में भी सभी विधायकों को अयोध्या ले जाने पर सहमति जताई गई थी, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दो दिन पहले राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को बधाई संदेश प्रस्ताव पर सपा के कई विधायकों ने सहमति नहीं जताई. उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद समाजवादी पार्टी विधायकों के बीच ही दो फाड़ हो गई थी. माना जा रहा था कि सपा विधायक अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन करेंगे लेकिन सपा ने यह तय किया है कि पार्टी के सभी विधायक भाजपा विधायकों के साथ अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन-पूजन नहीं करेंगे. सपा विधायक बाद में कार्यक्रम बनाकर अयोध्या जाएंगे.

जयंत कहीं नहीं जाएंगे, भाजपा अफवाह फैला रही है

सपा महासचिव विधायक शिवपाल यादव ने इसी के साथ कहा है कि रालोद अध्यक्ष जयंत कहीं नहीं जाएंगे. बीजेपी अफवाह फैला रही है. कहा कि 11 फरवरी को हम लोग अयोध्या नहीं जाएंगे. सपा विधायक बाद में रामलला के दर्शन करेंगे. बता दें कि सदन में बधाई प्रस्ताव पर सपा के 14 विधायकों ने विरोध किया था. इन विधायकों में मनोज कुमार पारस, लालजी वर्मा, स्वामी ओमवेश, जयकिशन साहू, संदीप सिंह, मो. ताहिर खान, डा. संग्राम यादव, महबूब अली, कविन्द्र चौधरी, महेन्द्र यादव, विजमा यादव, रफीक अंसारी, त्रिभुवन दत्त और आजमगढ़ के अखिलेश यादव का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोकदल ने मेरठ में किया चुनावी शंखनाद, जानें जयंत चौधरी अयोध्या-अग्निवीर योजना पर क्या बोले

ABOUT THE AUTHOR

...view details