हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला सड़क हादसा: सतलुज नदी में कार गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 2 घायल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 9:14 AM IST

Car fell into Sutlej River in Kumarsain: शिमला जिले में भारी बर्फबारी के चलते रास्तों में फिसलन बढ़ गई है. जिससे सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला के कुमारसैन में एक कार सतलुज नदी में जा गिरी. सड़क दुर्घटना में पति पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए हैं. जिनका कुमारसैन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Shimla Road Accident
Shimla Road Accident

शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. बर्फबारी के दौरान सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिसके कारण सड़क हादसे सामने आने लगे हैं. ताजा मामले में शिमला में एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो घायल हो गए हैं.

सतलुज नदी में गिरी कार:शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कुमारसैन थाना के तहत लुहरी सुन्नी मार्ग पर महोली नामक स्थान पर एक कार (नंबर HP 25A 4660) असंतुलित होकर सतलुज नदी में जा गिरी. पुलिस के अनुसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिन में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में पति पत्नी भी शामिल है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए कुमारसैन अस्पताल ले जाया गया. पुलिस चौकी सैंज के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला.

मृतकों और घायलों की पहचान:मृतकों की पहचान अभय कुमार (उम्र 25 साल) निवासी रिकांग पिओ (किन्नौर), जितेश निवासी निचार (किन्नौर), जितेश की पत्नी वंशिका (उम्र 24 साल) के तौर पर हुई है. जबकि घायलों की पहचान राहुल कृष्ण (उम्र 24 साल) निवासी कल्पाउमर, अंशुल फान्यान (उम्र 21 साल) निवासी मोरंग. दोनों किन्नौर जिले के रहने वाले हैं.

दुर्घटना के कारणों का नहीं चला पता: हादसे में घायल दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस के जरिए कुमारसैन से सीएचसी भेजा गया. हालांकि अभी तक पुलिस को दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सड़क दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महोली में एक कार सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. दो युवक घायल हैं, जिनका कुमारसैन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं:चलती कार पर मौत बनकर पहाड़ी से गिरा पत्थर, शीशा तोड़ अंदर घुसा, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details