बिहार

bihar

एक्शन में शिवहर पुलिस, विभिन्न कांडों में शामिल 231 वांछित वारंटी अपराधी गिरफ्तार - Sheohar Police In Action

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 2:46 PM IST

Sheohar Police In Action: शिवहर में पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों के 231 वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, सीसीए-3 के तहत 47 व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Sheohar Police In Action
विभिन्न कांडों में शामिल 231 वांछित अजमानतिय वारंटी अपराधी गिरफ्तार

शिवहर: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. हर जिले में सघन छापेमारी चल रही है. इस बीच शिवहर में भी पुलिस पूरे एक्शन में दिख रही है. अपराधियों से लेकर शराब तस्करों तक पर पुलिस सख्त हो गई है. यही वजह है कि पुलिस एक के बाद मामले में कार्रवाई कर रही है.

पुलिस बना रही भयमुक्त माहौल: मिली जानकारी के अनुसार, शिवहर पुलिस द्बारा जिले में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इसके लिए पूरी तरह से कटिबंध दिख रही है. इस बाबत शिवहर जिले के विभिन्न कांडों के 231 वांछित अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

प्रेस पत्र जारी कर दी जानकारी:वहीं, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में शराबबंदी पर कार्रवाई के दौरान 215 लीटर देसी शराब एवं 39 लीटर विदेशी शराब को जब्त करने के साथ-साथ 2250 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट किया गया है.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में छापेमारी: वहीं, एएलटीएफ टीम द्वारा विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. इस दौरान ALTF टीम द्वारा बागमती नदी के किनारे पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है. वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा भी छापेमारी की जा रही है.

FST टीम भी एक्शन में:FST टीम द्वारा हिरम्मा थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख तथा शिवहर थाना क्षेत्र से 2 लाख जूर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही 6 अस्थाई चेक पोस्ट पर तीन पाली में पुलिस पदाधिकारी काम कर रहे हैं. कुल 18 चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है.

"धारा 107 के तहत 2326 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं, 1106 व्यक्तियों पर बॉण्ड डाउन की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा सीसीएस- 3 के तहत 47 व्यक्ति को ऊपर कारवाई की गई है. वहीं, अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से किए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान 284 वाहनों से 3,31,000 का जूर्माना वसूल किया गया है." - अनंत कुमार राय, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़े- कैमूर के जंगलों में शराब भट्ठी पर पुलिस का एक्शन, हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट - Action Against Liquor Distillery

ABOUT THE AUTHOR

...view details