दिल्ली

delhi

दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे वसूली - Sextortion Gang in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:40 PM IST

Sextortion Gang in Delhi: शकरपुर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ कर 5 को गिरफ्तार किया है, ये डेटिंग एप पर लोगों से जुड़कर उनकी अश्लील वीडियो बनाते थे और फिर उनसे रूपयों की वसूली करते थे.

Sextortion Gang in Delhi
Sextortion Gang in Delhi

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन (Sextortion) गैंग का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने इस गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बायसेक्सुअल लड़कों को डेटिंग एप के माध्यम से संपर्क करता था और उनका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर वसूली करता था. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकरपुर निवासी हिमांशु गुप्ता, गौरव कश्यप ,शादाब अंजुम, दीपांशु कुमार और शिशान्त कुमार के तौर पर हुई है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि 31 मार्च को शकरपुर थाना पुलिस को मोबाइल लूटने और ब्लैकमेलिंग करने का कॉल मिला. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पीड़ित के पास पहुंची. पीड़ित युवक ने बताया कि वो बायसेक्सुअल है. उसने डेटिंग एप पर अपना प्रोफाइल बना रखा है. डेटिंग एप पर वह सम्राट नाम के युवक से संपर्क में आया. 29 मार्च को किसी अन्य युवक ने उसे निर्माण विहार रेड लाइट के पास मिलने के लिए बुलाया. आरोपी प्रीत विहार रेड लाइट के पास उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया, रास्ते में कुछ और लड़के भी कार में बैठ गए.

पीड़ित का वीडियो बनाया

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कार में बैठने के बाद उसे डरा धमका कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया , वीडियो वायरल करने और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर उससे 20 हजार की डिमांड की गई. पीड़ित ने किसी तरीके से इस बात के लिए आरोपियों को तैयार कर लिया कि वह घर जाकर पैसा दे देगा.

आरोपियों के चंगुल से निकलने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत शकरपुर थाने में की, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. प्रीत विहार रेड लाइट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिससे वारदात में इस्तेमाल कार की पहचान हो गई.

पुलिस कार के मालिक दीपक गुप्ता तक पहुंची दीपक कनॉट प्लेस में छोले भटूरे की स्टॉल चलाता है. उसने बताया कि उसका भाई हिमांशु कार को लेकर गया था. पुलिस ने हिमांशु के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि 2018 में वह इसी तरीके के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, पुलिस ने तुरंत हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. हिमांशु से पूछताछ के बाद उसके साथी गौरव कश्यप, शादाब अंजुम, दीपांशु कुमार और शिशान्त कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

50 से ज्यादा लोग सेक्सटॉर्शन का शिकार

आरोपियों से पूछताछ के बाद वह मोबाइल फोन बरामद हो गया जिसमें पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाया गया था . इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पीड़ित का मोबाइल भी बरामद हो गया है. आरोपियों के मोबाइल में कुछ और लोगों के अश्लील वीडियो भी मिले हैं. जिससे पता चला है कि इस गिरोह ने और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है. पूछताछ में आरोपियों ने 50 से ज्यादा पीड़ितों के साथ सेक्सटॉर्शन की बात कबूल की है.

क्या होता है सेक्सटॉर्शन ? (Sextortion)

इन दिनों सेक्सटॉर्शन शब्द आपने खबरों में सुना होगा दरअसल सेक्सटॉर्शन का मतलब है कि कोई एक शख्स, किसी दूसरे शख्स को उसकी प्राइवेट वीडियो या फोटो दूसरे लोगों के साथ साझा करने या वायरल करने की धमकी देता है. इसके साथ ही आपके निजी वीडियो के बदले आपसे कोई डिमांड करता है तो इसे सेक्सटॉर्शन की श्रेणी में माना जाता है. जैसे कि आपका कोई निजी वीडियो किसी शख्स ने बना लिया है और वो इसे वायरल करने की धमकी देकर आपसे पैसे वसूल रहा है या आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो ये सेक्सटॉर्शन है. ऐसे में आम जनता को खुद ही अपनी सुरक्षा करनी होगी ऐसे लोगों से दूर रहें अपनी निजी कोई भी फोटो वीडियो किसी के साथ साझा नहीं करें. साइबर पुलिस भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अपील करती रहती है.

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार

शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियार और चोरी के मोबाइल सप्लाई करने वाले एक बदमाश को ओल्ड सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 20 जिंदा कारतूस और चोरी के 23 मोबाइल बरामद हुए हैं. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओल्ड सीमापुरी निवासी 35 वर्षीय फारूक के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हथियारों की सप्लाई करने वाले बदमाशों पर खास नजर रखी जा रही है. जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details