National

हरियाणा में बिगड़ा मौसम, तेज तूफान के साथ भयंकर ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 10:12 PM IST

Hailstorm in Haryana: हरियाणा में शनिवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम बिगड़ गया. प्रदेश के कई जिलों में तेज तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. देखते ही देखते बर्फ की चादर बिछ गई. भयंकर ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है.

Hailstorm in Haryana
Hailstorm in Haryana

हरियाणा में तेज तूफान के साथ भयंकर ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद

रोहतक: हरियाणा में शनिवार को अचानक मौसम खराब हो गया. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर ओले गिरे. रोहतक समेत हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई. रोहतक में इतनी भयानक ओलावृष्टि हुई कि चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई. तेज हवाों के साथ काफी देर तक आसमान से बर्फ बरसती रही.

दोपहर 3 बजे के बाद तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. खेत में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है और गेहूं की फसल पूरी तरह जमीन पर गिर गई. रोहतक के गांव पहरावर में ओलावृष्टि से दुखी किसान कृष्ण कौशिक ने कहा है कि उनके खेत में एक दाना भी नहीं बचा है. ओलावृष्टि से पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया है.

ओलावृष्टि से बर्बाद फसल.

वहीं जींद जिले में मौसम के बिगड़े तेवरों ने भयानक नुकसान किया है. तेज हवाओं में कई जगह पोल उखड़ गए. तूफान के साथ नरवाना में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. जींद में करीब 78 एमएम बारिश दर्ज की गई. जींद, उचाना, पिल्लूखेड़ा और सफीदों में भी तेज हवा के साथ बारिश के साथ ओले गिरे. तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. नरवाना में कई स्थानों पर जलभराव हो गया. मौसम के तेवर देखकर किसानों की सांस अटक गई है क्योंकि खेत में पकी फसल खड़ी है.

शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते हरियाणा में न्यूनतम तापमान भी गिर गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. आकाश मे छाये बादल से अभी भी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी मौसम के तेवर बिगड़ैल बने रहेंगे. कई जगह बारिश के आसार बने रहेंगे. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पहले ही 2 मार्च को रेड अलर्ट जारी कर दिया था.

जींद में तेज तूफान में उखड़ा गांव के रास्ते पर लगा गेट.

किसानों ने बर्बाद हुई फसलों के लिए सरकार से मदद की मांग की है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को हुई ओलावृष्टि की स्पेशल गिरदावरी की मांग करते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है उसकी स्पेशल गिरदावरी जल्द करवाई और किसानों को बड़ी हुई राशि का मुआवजा प्रदान करें.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details