हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सराज में देवदार से भरे जीप को वन विभाग ने पकड़ा, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 6:48 PM IST

सराज विधानसभा क्षेत्र के काडां मे वन विभाग ने एक जीप से 2 लाख 4 हजार की देवदार के 38 स्लीपर बरामद किए है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सराज:मंडी जिले केसराज में वन माफिया बड़े लंबे समय से सक्रिय है. जिसके बाबत वन विभाग और जंजैहली पुलिस ने लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने सराज के काडां के समीप में अवैध लकड़ी की गाड़ी जब्त की. जिसमें एक जीप देवदार के स्लीपरों से भरी थी. वहीं, सराज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरप्तार किया है.

जीप ड्राइवर की पहचान भीमा राम के रूप में हुई है. वहीं, जीप के मालिक की पहचान नाम मुनिष कुमार रूप में हुई है. गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें देवदार के 38 स्लीपर पाए गए. पुलिस ने जीप (एचपी 30 1634) को लकड़ी सहित जब्त कर ली है. इन इमारती लकड़ी की कुल लागत 2 लाख 4 हजार 500 रुपए की आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर शनिवार रात को वन विभाग की बीओ सुरेश कुमार की अगुवाई में टीम बगस्याड़ से करीब 5 किलोमीटर दूर कांडा के समीप नाके पर पहुंची. रात को करीब 11 बजे सफेद रंग की जीप को की टीम ने जांच के लिए रोका. वन विभाग की टीम ने जब जीप को रोका तो गाड़ी में सवार ड्राइवर और एक अन्य सवार था, जो अपने आप को गाड़ी मालिक बता रहा था.

इसके बाद टीम ने जंजैहली पुलिस को सूचना दी. जंजैहली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने गाड़ी और उसमें देवदार से भरी स्लीपरों और कडिया को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि इन स्लीपरों को कहीं ओर बेचा जा रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

डीएफओ नाचन एस‌‌‌एस कश्यप ने कहा ये लकड़ी कहां से लाई जा रही थी? कहां ले जाया जा रही है? इसके बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. वन तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पिछले कुछ माह में ही यह पांचवीं गाड़ी को पकड़ा गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. वन तस्करी करने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा.

ये भी पढ़ें:चंबा में नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details