ETV Bharat / state

चंबा में नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत, एक घायल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 9:53 PM IST

Chamba Road Accident: चंबा में एक कार नकरोड से हिमगिरी की ओर जाते वक्त अनियंत्रित होकर बैरा स्यूल के पास नदी में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़िए पूरी खबर...

चंबा में नदी में गिरी कार
चंबा में नदी में गिरी कार

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते आए दिनों सड़क हादसे होने से कई परिवारों के चिराग हमेशा हमेशा के लिए बूझ जा रहे हैं. आज चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र के बैरा स्यूल के पास नदी में एक ऑटो कार गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत होगी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बैरा स्यूल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नदी में उतरी. पुलिस ने वहां से शवों को बाहर निकाला. साथ ही एक अन्य घायल व्यक्ति को भी लोगों की सहायता से रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भिजवाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, यह हादसा कैसे हुआ है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस इसकी गहनता से छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि एक कार नकरोड से हिमगिरी की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से बैरा स्यूल के पास नदी में समा गई, जिसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद इलाके में काफी गमगीन माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस पता कर रही है कि आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ है?

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने सड़क हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गहरी खाई में ऑल्टो कार गिरने से दो लोगों की मौत हुई है. जबकि एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है. यह घटना कैसे हुई है. पुलिस इसकी गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के बनूटी में JCB मशीन मलबे में दबी, ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.