हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सराज के ध्वास गांव में एक घर में लगी आग, ढाई मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 5:33 PM IST

Seraj Fire Broke Out In House: सराज के बागाचनौगी पंचायत में बीती रात ध्वास गांव के एक ढाई मंजिला घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...

सराज के ध्वास गांव में एक घर में लगी आग
सराज के ध्वास गांव में एक घर में लगी आग

सराज: मंडी जिले में सराज विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज पंचायत बागाचनौगी पंचायत के ध्वास गांव में शुक्रवार का दिन एक भयानक खबर लेकर आया. यहां के गांव में वीरवार रात को करीब चार बजे एक घर में अचानक आग लग गई, जिसने चंद सेकेंड में घर के ऊपरी मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया. सुबह चार बजे आग लगने और अंधेरा होने से लोग कुछ भी नहीं पाए. जिस कारण चंद मिनटों में ही ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गया.

हल्का पटवारी दिवाशं ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार बागाचनौगी पंचायत के ध्वास में के घर पर बीती रात को अचानक आग लगी, जिसमें ओम चंद का घर जलकर राख हो गया. घर में आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगने की सूचना मिली है. प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया और प्रभावित परिवार को फौरी राहत देते हुए 4 कंबल, 2 तिरपाल और 10 हजार रुपए दिए.

पटवारी दिवाशं ठाकुर ने कहा 8 कमरों का ढाई मंजिला घर की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई है और सबसे नीचे वाली मंजिल को भी आंशिक नुकसान हुआ है. नायाब तहसीलदार बागाचनौगी देवदत्त ने कहा आगजनी से हुए नुकसान को देखते हुए मकान मालिक ओम चंद को 10 हजार, कंबल और तिरपाल दिया गया है.

पीड़ित ओम प्रकाश ने कहा सुबह करीब चार बजे जब उनकी पत्नी छोटी बेटी के लिए दूध गर्म कर रही थी तो, गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगना शुरू हो गया. जिसने चंद मिनटों में पूरी रसोई को अपने आगोश में ले लिया. ऐसे में उनकी पत्नी ने आग बुझाने की जगह कमरे में सोए छोटे बेटे और बेटी को बाहर निकालने लगी.

ओम प्रकाश ने कहा अभी चार साल पहले ही मैंने नया घर बनाया था. दिन रात एक कर मैंने पूरे जीवन-भर की कमाई लगा रखी थी, लेकिन आग ने चंद मिनटों में खत्म कर दी. ओम प्रकाश पेशे से दुकानदार हैं. वो थुनाग में दुकान चलाते हैं. आग लगने के समय ओम चंद , उनकी पत्नी और पांच साल का बेटा और आठ माह की छोटी बेटी मौजूद थी.

चश्मदीद के अनुसार रात के अंधेरे में आग लगी थी. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया, लेकिन अग्निशमन की गाड़ी यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर है. ऐसे में दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले मकान की छत सहित घर की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें:सोलन के इस गांव में पानी की पाइप लाइन बनी मुसीबत, किसानों ने छोड़ी खेती, विभाग के प्रति लोगों में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details