बिहार

bihar

फायर सेफ्टी जांच को लेकर SDM ने मसौढ़ी बाजार में की छापेमारी, मानक पूरा नहीं करने वालों पर दिया कार्रवाई का निर्देश - Fire Safety Alert

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 4:44 PM IST

Fire Safety Alert: पटना से सटे मसौढ़ी बाजार स्थित कई दुकानों, होटलों और कंपलेक्स में फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके बाद मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी की जांच को लेकर छापेमारी की गई. इस दौरान एसडीएम ने 24 घंटे के अंदर मानक पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Fire Safety Alert
फायर सेफ्टी जांच को लेकर SDM ने मसौढ़ी बाजार में की छापेमारी

पटना: राजधानी पटना में अग्नीकांड के बाद पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच जब मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी को लेकर छापेमारी की गई तो माकूल व्यवस्था नहीं मिली. जिसके बाद मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को टीम गठित करते हुए बड़े-बड़े कंपलेक्स दुकान सरकारी संस्थानों में फायर सेफ्टी के जांच करने का निर्देश दिया है.

एक्टिव मोड में प्रशासन: दरअसल, मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी की अनदेखा किया जा रहा है. बड़े-बड़े दुकानों, कंपलेक्स और होटलों में आग से सुरक्षा पाने के लिए किसी भी तरह की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में बीते दिनों में पटना के पाल होटल समेत अन्य अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद से प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है.

24 घंटे के अंदर कार्रवाई का निर्देश: वहीं, मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम ने 24 घंटे के अंदर मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी की जांच को लेकर छापेमारी की. इस दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनाली के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी बाजार के मेंन रोड स्थित दिलजान मार्केट, विजय मार्केट एवं कई होटलों में छापेमारी की गई.

कई जगह फायर सेफ्टी मानक नहीं:इस छापेमारी के दौरान कई जगहों पर फायर सेफ्टी मानक पूरा नहीं करते हुए पाया गया. जिसके बाद एसडीएम ने शक्ति से कार्रवाई करते हुए इसे पूरा करने का निर्देश दिया है. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि जितने भी बड़े होटल, ढाबें, दुकानें हैं सभी को फायर सेफ्टी का ऑडिट कराना जरूरी है, ताकि आम अवाम को कोई परेशानी ना हो या कोई अप्रिय घटना ना घट जाए.

"जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़े-बड़े होटल,ढाबें, कंपलेक्स और सरकारी संस्थानों में फायर सेफ्टी की जांच चल रही है. मानक पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- फायर सेफ्टी को लेकर मसौढ़ी बाजार में कोई व्यवस्था नहीं, SDM ने कार्रवाई की चेतावनी दी - Fire Safety Alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details