बिहार

bihar

'गलती से लोगों को पता चला कि लालू जी आ रहे हैं तो जमानत तक जब्त हो जाएगी', सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर तंज - Samrat Choudhary

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 1:14 PM IST

Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है. साथ ही उन्होंने कहा गलती से लोगों को पता चल गया कि लालू जी आ रहे हैं तो महागठबंधन के उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो जाएगी.

'गलती से लोगों को पता चला कि लालू जी आ रहे हैं तो जमानत तक जब्त हो जाएगी', सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर तंज
'गलती से लोगों को पता चला कि लालू जी आ रहे हैं तो जमानत तक जब्त हो जाएगी', सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर तंज

सम्राट चौधरी का सभी 40 सीटों पर जीत का दावा

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के दरमियान कई तरह के बयान देखने को मिल रहा है. आज गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा है और इसको लेकर एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफभारतीय जनता पार्टी के नेता भी लालू परिवार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.

सम्राट चौधरी का सभी 40 सीटों पर जीत का दावा:आज छपरा में लालू यादव की बेटी और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने नोमिनेशन फाइल कर दिया है. इसको लेकर भाजपा की तरफ से तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग बिहार के 40 में से 40 सीट को जीतने का काम करेंगे.

"बिहार की जनता को अगर गलती से भी पता चल गया कि लालू प्रसाद यादव फिर से आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर जनता सीधे उनके पार्टी और उनके गठबंधन के लोगों की जमानत जब्त कर देगी. जनता के मन में अभी भी वह बात है और जंगलराज की बात उन्हें पूरी तरह से याद है."-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी': सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता जानती है कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी दो बेटियों को मैदान में उतारा है इसीलिए आप समझ लीजिए की लालू यादव को लेकर लोगों के मन में जिस तरह का विचार है, अगर वह पूरी तरह से सामने आ गया तो महागठबंधन के एक भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बचेगी.

'जनता ने महागठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है': उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि लालू प्रसाद यादव और उनके सहयोगी पार्टियों का किस तरह का व्यवहार रहता है. चुनाव जीतने के बाद क्या-क्या वह करते हैं, यह भी जनता को मालूम है. इसीलिए जनता कभी भी लालू यादव और उनके परिवार का साथ नहीं दे सकती है. इस बार भी जो लोकसभा का चुनाव हो रहा है जनता ने बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवार को पूरी तरह से रिजेक्ट करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-

'बेकार की बात करती है बीजेपी, नौकरी-पलायन के बारे में भाजपा के लोग बात ही नहीं कर सकते'- तेजस्वी - political rhetoric in bihar

'लालू प्रसाद ने बिहार के साथ 15 साल मजाक ही तो किया है', सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर निशाना - SAMRAT CHOUDHARY ON TEJASHWI

ABOUT THE AUTHOR

...view details