बिहार

bihar

'जमीन लिखवाने का रोडमैप है एक करोड़ नौकरी', RJD की चुनावी घोषणा पत्र पर सम्राट चौधरी का तंज - Samrat Chaudhary On RJD Manifesto

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 12:19 PM IST

Samrat Chaudhary On RJD Manifesto: राजद की चुनावी घोषणा पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजद ने घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र नहीं किया कि एक करोड़ नौकरी के बदले कितनी जमीन अपने नाम करेगी? पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें देश में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने वादा किया है. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने राजद पर तंज कसा. कहा कि तेजस्वी यादव ने एक करोड़ नौकरी की घोषणा कर दी है लेकिन यह नहीं बताया कि एक करोड़ नौकरी के बदले कितनी जमीन अपने नाम करेंगे.

"लालू यादव जी के परिवार ने ये नहीं बताया कि एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितना लेंगे. यह जमीन लेने की तैयारी है. लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकता है. उन्होंने भ्रष्टाचार के लिए पूरी तरह रोड मैप बनाया है कि एक करोड़ नौजवानों को सपना दिखाकर उनकी जमीन को कैसे लिया जाए."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

भ्रष्टाचार में डूबा है लालू परिवारः बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल फिर से युवाओं को नौकरी का झांसा देखकर जमीन लिखवाने का प्लान बना रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से वैसी पार्टी है जो जमीन लिखवा कर ही युवाओं को नौकरी देती है. लालू परिवार भ्रष्टाचार में पूरा डूबा हुआ है. कितनी जमीन लिखवाना चाहते हैं यह प्लान भी अपने घोषणा पत्र में दे देना चाहिए.

एक करोड़ नौकरी की घोषणाः शनिवार को राजद ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. 24 जन वचन के साथ परिवर्तन पत्र जारी किया गया जिसमें नौकरी पर विशेष जोर दिया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक करोड़ नौकरी में 30 लाख रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी और 70 लाख नौकरी का सृजन किया जाएगा. इसके साथ ही कई घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ेंः'देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे', लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - RJD Manifesto

ABOUT THE AUTHOR

...view details