बिहार

bihar

मंत्री संतोष सुमन के लिए अच्छी खबर, सम्राट चौधरी बोले- 'HAM को विधान परिषद में देंगे 1 सीट'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 9:23 PM IST

Bihar Legislative Council Election: मंत्री संतोष सुमन को विधान परिषद में भाजपा अपनी ओर से एक सीट देने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा सम्राट चौधरी ने खुद की. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी दफ्तर में चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी दफ्तर में चुनाव समिति की बैठक
बीजेपी दफ्तर में चुनाव समिति की बैठक

बीजेपी दफ्तर में चुनाव समिति की बैठक

पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 से पहले पटना में भाजपा दफ्तर में चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि विधान परिषद में एक सीट हम पार्टी को दिया जाएगा. यानि संतोष सुमन फिर से विधान पार्षद बनेंगे. वर्तमान में संतोष सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि"जीतन राम मांझी ने पार्टी के लिए इतना कुछ किया तो उनके लिए हमलोग एक सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. हम पार्टी को एक सीट दिया जाएगा." बता दें कि जीतन राम मांझी भी बरामद इस बात की चर्चा करते रहते हैं कि उन्हें एनडीए सरकार का समर्थन के बदले कुछ मिलना चाहिए. हालांकि लोकसभा चुनाव में कितनी सीट मिलेगी इसपर अभी चर्चा नहीं है.

कई मुद्दों पर चर्चाः सोमवार को भाजपा की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि लोकसभा और विधान परिषद चुनाव होने हैं. इसको लेकर बैठक हो रही है. कई मुद्दों पर विमर्श किया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे.

भाजपा को 4 सीट की उम्मीदः बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विधान परिषद का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बिहार में विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. अंकगणित के लिहाज के भाजपा के खाते में चार सीटे जाने वाली है. पार्टी तीन नेताओं को विधान परिषद चुनाव में मैदान में उतारेगी. तीसरी सीट पर संतोष सुमन उतरेंगे.

यह भी पढ़ेंः

संतोष सुमन ने संभाला सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार, क्या खत्म हो गई जीतनराम मांझी की नाराजगी?

भारी भरकम विभाग नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज, क्या बिहार में फिर होगा 'खेला'?

ABOUT THE AUTHOR

...view details