उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में KKR को सपोर्ट करने आ रहे शाहरुख खान; यूपी पुलिस बोली- ऐसी कोई सूचना नहीं - IPL 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 4:40 PM IST

रविवार को आईपीएल-2024 में दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लखनऊ आने को लेकर अफवाह फैल गई जिसका लखनऊ पुलिस ने खंडन किया है.

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Photo Credit; Twitter)

लखनऊ: इकाना स्टेडियम लखनऊ में आज केकेआर व लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का मैच होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि केकेआर को सपोर्ट करने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान खुद लखनऊ आएंगे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लखनऊ आने लेकर सूचना वायरल होने लगी.

हालांकि लखनऊ पुलिस ने इस सूचना का खण्डन करते हुए एक्स पर एक पोस्ट के जरिए रविवार के आईपीएल मैच में केकेआर टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान के आने की खबरों का खंडन किया है.

लखनऊ पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा है- 'कतिपय सोशल मीडिया और मीडिया ग्रुप्स में यह खबर चलाई जा रही है कि आज के आईपीएल मैच में KKR टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान आ रहे हैं. इस संबंध में अवगत कराना है कि अभी तक ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।' लखनऊ पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, आज यानी कि रविवार को आईपीएल-2024 में दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लखनऊ आने को लेकर अफवाह फैल गई जिसका लखनऊ पुलिस ने खंडन किया है.

ये भी पढ़ेंः ये 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में बल्ले से उगल रहे हैं आग, देखें इनके आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details